बलौदाबाजार: कलेक्टर सुनील कुमार जैन ने सभी जनपद पंचायत सीईओ से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मींटिग ली. उन्होंने जिले में चल रहे गौठान, चारागाह, नए पंचायत भवन, आंगनबाड़ी और धान खरीदी के लिए चबूतरे निर्माण में तेजी लाने के निर्देश दिए. इसके साथ ही गोधन न्याय योजन में कार्यों की समीक्षा की. जिले में प्रथम चरण के 87 गौठान में गोबर खरीदी का कार्य किया जा रहा है. साथ ही दूसरे चरण के 72 नए गौठान में गोबर खरीदी की तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है.
जिला पंचायत सीईओ डॉ. फरिहा आलम सिद्दकी ने बताया कि जिले में 34 नए पंचायत भवन के कार्य स्वीकृत हैं. जिन्हें 2 अक्टूबर तक हर हाल में पूर्ण कराना है. सभी 34 पंचायत भवनों के निर्माण भी प्रगति पर है. उसी तरह जिले में धान खरीदी केंद्रों में 486 चबूतरे निर्माण में से 480 में कार्य पूरा हो चुका है. साथ ही जिले में 42 नए आंगनबाड़ी केंद्रों के लिए स्वीकृति मिल गई है.
पढ़ें- धमतरी: गौठान में मवेशियों की मौत पर सियासत, बीजेपी ने निगम और सरकार पर लगाए आरोप
पलारी में हुई घटना पर जताई गहरी नाराजगी
कुछ दिनों पहले ही पलारी जनपद पंचायत के जारा गांव में हुई गायों के मौत पर कलेक्टर ने गहरी नाराजगी व्यक्त की है. उन्होंने सभी सीईओ को चेतावनी देते हुए कहा कि, भूल से भी आगे से इस तरह की घटना नहीं होनी चाहिए. पंचायत विभाग का सभी मैदानी अमला गौठान में गायों की स्थिति को देखते रहे. इसकी जानकारी जिला पंचायत को सूचित करते रहें. पशुधन विभाग के कर्मचारियों की मौजूदगी भी गौठान में सुनिश्चित कराए. इसी के साथ ही प्रधानमंत्री आवास योजना में चल रहें कार्य अपने लक्ष्य के अनुरूप नहीं है. जिसे लेकर भी उन्होंने अपनी नाराजगी जताई. इस बैठक के दौरान अतिरिक्त जिला पंचायत सीईओ हरिशंकर चौहान, मनरेगा सहायक परियोजना अधिकारी केके साहू, एसबीएम सहायक परियोजना अधिकारी, मुरलीकांत यदु, त्रिभुवन वर्मा, शेलेंद्र भार्गव, आदर्श श्रीवास्तव उपस्थित थे.