ETV Bharat / state

बलौदाबाजार: राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष ने की योजनाओं की समीक्षा बैठक - अध्यक्ष थानेश्वर साहू

छत्तीसगढ़ राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष थानेश्वर साहू ने शनिवार को बलौदाबाजार दौरे पर रहे. उन्होंने पिछड़ा वर्ग के लिए संचालित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा बैठक की.

chhattisgarh State Backward Classes Commission
राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष
author img

By

Published : Jan 3, 2021, 2:48 AM IST

Updated : Jan 3, 2021, 3:10 AM IST

बलौदाबाजार: छत्तीसगढ़ राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष थानेश्वर साहू ने शनिवार को पिछड़ा वर्ग के लिए संचालित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा बैठक की. उन्होंने एक दिवसीय दौरे के दौरान लगभग 11 विभागों के पिछड़ा वर्ग से संबंधित योजनाओं की विस्तृत समीक्षा की. लोक निर्माण विभाग द्वारा बलौदाबाजार शहर में पिछड़ा वर्ग के लिए बन रहे 51 सीटर पोस्ट मैट्रिक कन्या छात्रावास की स्थिति का जायजा लिया. इस पर लोक निर्माण विभाग द्वारा निर्माण कार्य पूर्ण और जल्द हैंडओवर करने की बात कही गई.

योजनाओं की समीक्षा बैठक

इसके साथ ही श्रम विभाग की संचालित विश्वकर्मा दुर्घटना मृत्यु पर अनुग्रह एवं अंत्योष्टि योजना, नैनिहाल छात्रवृत्ति प्रोत्साहन, भगिनी प्रसूति सहायता योजना, निर्माण श्रमिक दुर्घटना एवं दिव्यांग सहायता योजना, जिला अंतयावसायी सहकारी विकास के माध्यम से संचालित टर्म लोन योजना, समृद्धि योजना, क्रेडा द्वारा सौर सुजला जैसी योजनाओं एवं कृषि, पशुपालन, जिला व्यापार एवं उद्योग, स्कूल शिक्षा विभाग, आदिवासी विकास सहित विभिन्न विभागों के द्वारा संचालित योजनाओं की स्थिति की विस्तृत जानकारी ली. इस दौरान उन्होंने विभिन्न विभागों के अधिकारियों को शासन से प्राप्त लक्ष्य को जल्द पूरा करने के निर्देश दिए.

पढ़ें-राज्यपाल के साथ हुई उच्च शिक्षा विभाग के सचिव धनंजय देवांगन की बैठक

हितग्राहियों को योजनाओं का लाभ मिले यही सरकार का लक्ष्य

थानेश्वर साहू ने कहा की योजनाओं के माध्यम से पिछड़ा वर्ग समुदाय को हम जितना अधिक लाभ दिला सकें, इस दिशा में सभी ज्यादा से ज्यादा काम करें. जरूरतमंद हितग्राहियों को शासन की योजना का लाभ मिले यही राज्य सरकार का लक्ष्य है. इसके साथ ही उन्होंने जिले में धान खरीदी, गौधन न्याय योजाना, ग्राम सुराजी योजना का भी जायजा लिया.

नरवा-गरवा-घुरवा-बारी सहित धान खरीदी का लिया जायजा

कलेक्टर सुनील कुमार जैन ने आयोग के अध्यक्ष को जिले में संचालित शासन की महत्वपूर्ण योजना गोधन न्याय योजना, ग्राम सुराजी योजना के अंतर्गत नरवा गरवा घुरवा बाड़ी सहित धान खरीदी के बारे में विस्तृत जानकारी दी. गौठानों के जरिए ग्रामीणों को कैसे आत्मनिर्भर बनाने के लिए कदम आगे बढ़ रहे हैं, इस विषय पर जिला कलेक्टर ने विस्तृत रूपरेखा अध्यक्ष को बताई. अध्यक्ष थानेश्वर साहू ने जिले में योजना के क्रियान्वयन पर संतुष्टी जताते हुए कार्यों की सरहाना की.

बलौदाबाजार: छत्तीसगढ़ राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष थानेश्वर साहू ने शनिवार को पिछड़ा वर्ग के लिए संचालित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा बैठक की. उन्होंने एक दिवसीय दौरे के दौरान लगभग 11 विभागों के पिछड़ा वर्ग से संबंधित योजनाओं की विस्तृत समीक्षा की. लोक निर्माण विभाग द्वारा बलौदाबाजार शहर में पिछड़ा वर्ग के लिए बन रहे 51 सीटर पोस्ट मैट्रिक कन्या छात्रावास की स्थिति का जायजा लिया. इस पर लोक निर्माण विभाग द्वारा निर्माण कार्य पूर्ण और जल्द हैंडओवर करने की बात कही गई.

योजनाओं की समीक्षा बैठक

इसके साथ ही श्रम विभाग की संचालित विश्वकर्मा दुर्घटना मृत्यु पर अनुग्रह एवं अंत्योष्टि योजना, नैनिहाल छात्रवृत्ति प्रोत्साहन, भगिनी प्रसूति सहायता योजना, निर्माण श्रमिक दुर्घटना एवं दिव्यांग सहायता योजना, जिला अंतयावसायी सहकारी विकास के माध्यम से संचालित टर्म लोन योजना, समृद्धि योजना, क्रेडा द्वारा सौर सुजला जैसी योजनाओं एवं कृषि, पशुपालन, जिला व्यापार एवं उद्योग, स्कूल शिक्षा विभाग, आदिवासी विकास सहित विभिन्न विभागों के द्वारा संचालित योजनाओं की स्थिति की विस्तृत जानकारी ली. इस दौरान उन्होंने विभिन्न विभागों के अधिकारियों को शासन से प्राप्त लक्ष्य को जल्द पूरा करने के निर्देश दिए.

पढ़ें-राज्यपाल के साथ हुई उच्च शिक्षा विभाग के सचिव धनंजय देवांगन की बैठक

हितग्राहियों को योजनाओं का लाभ मिले यही सरकार का लक्ष्य

थानेश्वर साहू ने कहा की योजनाओं के माध्यम से पिछड़ा वर्ग समुदाय को हम जितना अधिक लाभ दिला सकें, इस दिशा में सभी ज्यादा से ज्यादा काम करें. जरूरतमंद हितग्राहियों को शासन की योजना का लाभ मिले यही राज्य सरकार का लक्ष्य है. इसके साथ ही उन्होंने जिले में धान खरीदी, गौधन न्याय योजाना, ग्राम सुराजी योजना का भी जायजा लिया.

नरवा-गरवा-घुरवा-बारी सहित धान खरीदी का लिया जायजा

कलेक्टर सुनील कुमार जैन ने आयोग के अध्यक्ष को जिले में संचालित शासन की महत्वपूर्ण योजना गोधन न्याय योजना, ग्राम सुराजी योजना के अंतर्गत नरवा गरवा घुरवा बाड़ी सहित धान खरीदी के बारे में विस्तृत जानकारी दी. गौठानों के जरिए ग्रामीणों को कैसे आत्मनिर्भर बनाने के लिए कदम आगे बढ़ रहे हैं, इस विषय पर जिला कलेक्टर ने विस्तृत रूपरेखा अध्यक्ष को बताई. अध्यक्ष थानेश्वर साहू ने जिले में योजना के क्रियान्वयन पर संतुष्टी जताते हुए कार्यों की सरहाना की.

Last Updated : Jan 3, 2021, 3:10 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.