बलौदाबाजार: पूरे देश में श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए निधि समर्पण अभियान चलाया जा रहा है. शनिवार को बलौदाबाजार जिले के निधि समर्पण समिति के सदस्यों ने प्रचार प्रसार के लिए भव्य बाइक रैली निकाली. रैली में महिलाओं ने भी हिस्सा लिया.
निधि समर्पण अभियान के प्रचार के लिए निकाली गई इस रैली में लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया. नगरवासियों ने बाइक रैली का भव्य स्वागत किया. कार्यक्रम में जिले के विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ता समेत शहर के लोग बड़ी संख्या में शामिल हुए.
14 जनवरी को हुई अभियान की शुरुआत
14 जनवरी से दिल्ली में निधि समर्पण अभियान का शुभारंभ किया गया. निधि समर्पण अभियान की शुरुआत जूना पीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर अवधेशानंद गिरी जी महाराज ने भिक्षा मांगकर किया था.
पढ़ें: निधि संग्रहण के लिए राम भक्तों ने निकाली बाइक रैली
27 फरवरी तक चलेगा अभियान
श्रीराम मंदिर के लिए चंदा जुटाने का अभियान 27 फरवरी तक चलाया जाएगा. अभियान के तहत राम मंदिर निर्माण के लिए विश्व हिन्दू परिषद लोगों से समर्पण और सहयोग राशि लेगी.
दानदाताओं को दिया जा रहा कूपन
निधि समर्पण अभियान के दौरान 10 रुपये, 100 रुपये और 1 हजार रुपये के कूपन रखे गए हैं. 2 हजार रुपये से ज्यादा सहयोग करने वालो को रसीद दी जा रही है. अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण किया जाएगा.