ETV Bharat / state

बिलाईगढ़ः जंगल में लकड़ी लेने गए दंपति पर भालू का हमला, बुरी तरह किया जख्मी - bear

बताया जा रहा है कि शनिवार की सुबह एक दंपति खुरसुला के जंगल में लड़की लेने गए थे. तभी एक जंगली भालू ने घासी राम पटेल पर हमला कर दिया.

जंगल में लकड़ी लेने गए दंपति पर भालू का हमला
author img

By

Published : May 18, 2019, 9:50 AM IST

बिलाईगढ़ः खुरसुला के जंगल में एक भालू ने तीन लोगों पर हमला कर दिया, जिसमें वे गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है. वहीं वन विभाग की टीम भालू को पकड़ने के लिए रवाना हो गई है.

जंगल में लकड़ी लेने गए दंपति पर भालू का हमला

बताया जा रहा है कि शनिवार की सुबह एक दंपति खुरसुला के जंगल में लड़की लेने गए थे. तभी एक जंगली भालू ने घासी राम पटेल पर हमला कर दिया. इसे देख पत्नी फिरतीन पटेल भालू को खदेड़ने लगी. इस दौरान वो भी घायल हो गई.

घायलों का इलाज जारी
दंपति की आवाज सुन ग्रामीण मौके पर पहुंचे और उनकी जान बचाई. इस क्रम में भालू ने एक और युवक को घायल कर दिया. सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है. इधर, वन विभाग की टीम भालू को पकड़ने के लिए रवाना हो गई है.

बिलाईगढ़ः खुरसुला के जंगल में एक भालू ने तीन लोगों पर हमला कर दिया, जिसमें वे गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है. वहीं वन विभाग की टीम भालू को पकड़ने के लिए रवाना हो गई है.

जंगल में लकड़ी लेने गए दंपति पर भालू का हमला

बताया जा रहा है कि शनिवार की सुबह एक दंपति खुरसुला के जंगल में लड़की लेने गए थे. तभी एक जंगली भालू ने घासी राम पटेल पर हमला कर दिया. इसे देख पत्नी फिरतीन पटेल भालू को खदेड़ने लगी. इस दौरान वो भी घायल हो गई.

घायलों का इलाज जारी
दंपति की आवाज सुन ग्रामीण मौके पर पहुंचे और उनकी जान बचाई. इस क्रम में भालू ने एक और युवक को घायल कर दिया. सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है. इधर, वन विभाग की टीम भालू को पकड़ने के लिए रवाना हो गई है.

Intro:बिलाईगढ़ ब्रेकिंग - भालू के हमले से दम्पति सहित एक युवक घायल, खुरसुला के जंगल में भालू ने किया ग्रामीणो पे हमला, घायलों का इलाज समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिलाईगढ़ में जारी, भालू को पकड़ने वन विभाग की टीम रवाना.


एंकर - आज सुबह एक दम्पति खुरसुला के जंगल में अपने घऱ उपयोग के लिए लड़की लेना गया था. तभी एक जंगली भालू ने घासी राम पटेल पर हमला कर दिया. हमला को देख उसकी पत्नी भालू को खदेडने लगी जिस पर भालू ने फिरतीन पटेल पर भी जान लेवा हमला कर दिया. हमला के बाद दोनो दम्पति ने गांव में आवाज लगाई जिसमे ग्रामीणों ने उनकी जान बचाई. तभी भालू ने एक और युवक को घायल कर दिया है. जिसके बाद से ग्रामीणो ने सभी घायलों को समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बिलाईगढ़ लाया है. जहा सभी घायलों का इलाज जारी है. ग्रामीणो ने बतया की भालू को खदेडने के दौरान भालू पे लाठी से हमला हुआ है. जिससे भालू और खतरनाक हो गया है. जहा पे ग्रामीणो को देख रहा है. हमला के लिए दौडा रहा है. जिसकी सूचना पर वन विभाग की टीम भालू को पकड़ने के लिए रवाना हो चुका है.Body:बिलाईगढ़ ब्रेकिंग - भालू के हमले से दम्पति सहित एक युवक घायल, खुरसुला के जंगल में भालू ने किया ग्रामीणो पे हमला, घायलों का इलाज समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिलाईगढ़ में जारी, भालू को पकड़ने वन विभाग की टीम रवाना.


एंकर - आज सुबह एक दम्पति खुरसुला के जंगल में अपने घऱ उपयोग के लिए लड़की लेना गया था. तभी एक जंगली भालू ने घासी राम पटेल पर हमला कर दिया. हमला को देख उसकी पत्नी भालू को खदेडने लगी जिस पर भालू ने फिरतीन पटेल पर भी जान लेवा हमला कर दिया. हमला के बाद दोनो दम्पति ने गांव में आवाज लगाई जिसमे ग्रामीणों ने उनकी जान बचाई. तभी भालू ने एक और युवक को घायल कर दिया है. जिसके बाद से ग्रामीणो ने सभी घायलों को समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बिलाईगढ़ लाया है. जहा सभी घायलों का इलाज जारी है. ग्रामीणो ने बतया की भालू को खदेडने के दौरान भालू पे लाठी से हमला हुआ है. जिससे भालू और खतरनाक हो गया है. जहा पे ग्रामीणो को देख रहा है. हमला के लिए दौडा रहा है. जिसकी सूचना पर वन विभाग की टीम भालू को पकड़ने के लिए रवाना हो चुका है.Conclusion:

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.