बलौदाबाजारः जिले में लगातार कोरोना का कहर जारी है. शुक्रवार को कलेक्टर सुनील कुमार जैन की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जिससे जिले में हड़कंप मचा हुआ है. संक्रमित होने के बाद कलेक्टर ने खुद को होम आइसोलेट कर लिया है. गुरुवार को देर शाम उनके प्यून की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. जिसके बाद कलेक्टर ने अपनी कोरोना जांच करवाई थी. कलेक्टर ने पिछले एक सप्ताह के भीतर संपर्क में आए सभी लोगों को कोरोना जांच कराने की अपील की है.
हर दिन कोरोना मरीजों की बढ़ रही संख्या
जिले में कोरोना की रफ्तार हर दिन दुगनी हो रही है. लेकिन अब तक जिले में लॉकडाउन नहीं किया गया है. अब कलेक्टर भी इसके जद में आ चुके हैं, जिससे आम लोगों में भय देखा जा रहा है. कलेक्टर सुनील कुमार जैन की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद जिला में लॉकडाउन की संभावना बढ़ गई है. लेकिन लॉकडाउन कब लगाया जाएगा यह कहना मुश्किल होगा.
संक्रमण से जूझ रहा राजनांदगांव जिला, लॉकडाउन से पहले क्या है हाल ?
गुरुवार को कलेक्टर ने ली थी समीक्षा बैठक
कलेक्टर ने गुरुवार को जिले के तमाम अधिकारियों की समीक्षा बैठक की थी. जिसके बाद 9 अलग-अलग जगहों को कंटेनमेट जोन घोषित किया गया था. अब सबसे बड़ी चिंता की बात यह है कि, बैठक में जिले के SDM सहित कई अन्य विभाग के अधिकारी मौजूद थे. कलेक्टर ने संपर्क में आए सभी अधिकारी और अन्य लोगों को कोरोना जांच कराने की अपील की है.