बलौदाबाजार : जिले के बिलाईगढ़ ब्लॉक के केरिझर गांव में बकरी चराने जंगल गए एक बुजुर्ग पर भालू ने हमला कर दिया. बुजुर्ग का नाम मंगू राम बरिहा है जो भालू हमले में बुरी तरह घायल हो गया. जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बुजुर्ग की हालत गंभीर बनी हुई है.
बता दें कि केरिझर निवासी मंगलुराम प्रतिदिन के तरह गुरुवार को भी बकरी चराने जंगल गया था. तभी अचानक एक भालू ने बुजुर्ग पर जानलेवा हमला कर दिया.
बिलासपुर रेफर किया गया
घायल बुजुर्ग को 108 के माध्यम से बिलाईगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद बुजुर्ग की हालत गंभीर होने की वजह से बिलासपुर रेफर कर दिया गया.