ETV Bharat / state

आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने सौंपा ज्ञापन, 50 लाख के बीमे की मांग

बालौदाबाजार के बिलाईगढ़ में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने पांच सूत्रीय मांगों को लेकर तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा है. जिसमें 50 लाख की बीमा, अतिरिक्त प्रोत्साहन राशि, सुरक्षा के लिए पीपीई किट, सेवानिवृत्ति पर पेंशन की सुविधा के साथ ही आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के समय को फिर से 8 घंटे करने की मांग शामिल हैं.

Anganwadi workers submit memorandum demand for insurance of 50 lakhs
आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने सौंपा ज्ञापन
author img

By

Published : May 23, 2020, 7:52 PM IST

बालौदाबाजार: बिलाईगढ़ की आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा है. आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का कहना है कि वह कोरोना महामारी के इस दौर में कंधे से कंधा मिलाकर काम कर रही हैं, लेकिन सरकार उन्हें कोई सुविधा नहीं दे रही है. कार्यकर्ताओं ने मांग की है कि अन्य सरकारी-गैर सरकारी अधिकारियों-कर्मचारियों को बीमा सहित कई सुविधाएं मिल रही हैं, सरकार उन्हें भी वह सुविधाएं मुहैया करवाए.

आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने सौंपा ज्ञापन

बिलाईगढ ब्लॉक के आंगनबाड़ी कार्यकर्ता संघ ने तहसीलदार को प्रधानमंत्री मोदी, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, केन्द्र एवं राज्य मंत्री महिला एवं बाल विकास विभाग के नाम 5 सूत्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा है. उनका कहना है कि प्रदेश में कोरोना महामारी के चलते कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं की ड्यूटी संक्रमण से प्रभावित और अन्य राज्यों से आने-जाने वालों की जानकारी के लिए लगाई है. आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने कहा कि कोरोना नियंत्रण और बचाव की जानकारी भी वे नियमित रूप से सरकार को दे रही हैं.

इसके साथ ही आंगनबाड़ी कार्यकर्ताएं गर्भवती महिलाओं, शिशुवती माताओं और बच्चों को पोषण आहार वितरण कर रही हैं, इसके बावजूद भी सरकार कोई सुविधा मुहैया नहीं करवा रही है. आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की पांच सूत्रीय मांगों में 50 लाख का बीमा, अतिरिक्त प्रोत्साहन राशि, सुरक्षा के लिए पीपीई किट, सेवानिवृत्ति पर पेंशन की सुविधा, साथ ही उनके ड्यूटी ऑवर को फिर से 8 घंटे करने की मांग रखी है.

पढ़े: राजनांदगांव में दिखा टोटल लॉकडाउन का असर, सूनी रही सड़कें

आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का कहना है कि हर रोज 50 से 60 लोग उनके संपर्क में आते हैं, जिससे उन्हें भी संक्रमण का डर बना रहता है. उनका कहना है कि ऐसी स्थिति में अन्य सरकारी और गैर सरकारी अधिकारियों-कर्मचारियों को जिस तरह से बीमा और सुविधाएं दी जा रही हैं, उसी तरह से उन्हें भी सरकार सुविधा दे.

बालौदाबाजार: बिलाईगढ़ की आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा है. आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का कहना है कि वह कोरोना महामारी के इस दौर में कंधे से कंधा मिलाकर काम कर रही हैं, लेकिन सरकार उन्हें कोई सुविधा नहीं दे रही है. कार्यकर्ताओं ने मांग की है कि अन्य सरकारी-गैर सरकारी अधिकारियों-कर्मचारियों को बीमा सहित कई सुविधाएं मिल रही हैं, सरकार उन्हें भी वह सुविधाएं मुहैया करवाए.

आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने सौंपा ज्ञापन

बिलाईगढ ब्लॉक के आंगनबाड़ी कार्यकर्ता संघ ने तहसीलदार को प्रधानमंत्री मोदी, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, केन्द्र एवं राज्य मंत्री महिला एवं बाल विकास विभाग के नाम 5 सूत्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा है. उनका कहना है कि प्रदेश में कोरोना महामारी के चलते कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं की ड्यूटी संक्रमण से प्रभावित और अन्य राज्यों से आने-जाने वालों की जानकारी के लिए लगाई है. आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने कहा कि कोरोना नियंत्रण और बचाव की जानकारी भी वे नियमित रूप से सरकार को दे रही हैं.

इसके साथ ही आंगनबाड़ी कार्यकर्ताएं गर्भवती महिलाओं, शिशुवती माताओं और बच्चों को पोषण आहार वितरण कर रही हैं, इसके बावजूद भी सरकार कोई सुविधा मुहैया नहीं करवा रही है. आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की पांच सूत्रीय मांगों में 50 लाख का बीमा, अतिरिक्त प्रोत्साहन राशि, सुरक्षा के लिए पीपीई किट, सेवानिवृत्ति पर पेंशन की सुविधा, साथ ही उनके ड्यूटी ऑवर को फिर से 8 घंटे करने की मांग रखी है.

पढ़े: राजनांदगांव में दिखा टोटल लॉकडाउन का असर, सूनी रही सड़कें

आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का कहना है कि हर रोज 50 से 60 लोग उनके संपर्क में आते हैं, जिससे उन्हें भी संक्रमण का डर बना रहता है. उनका कहना है कि ऐसी स्थिति में अन्य सरकारी और गैर सरकारी अधिकारियों-कर्मचारियों को जिस तरह से बीमा और सुविधाएं दी जा रही हैं, उसी तरह से उन्हें भी सरकार सुविधा दे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.