बलौदा बाजार: जिले के जोंक नदी में बने महराजी एनीकट पार करते हुए एक बुजुर्ग की मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि नदी में जलभराव होने के बाद भी बुजुर्ग अपनी मोटरसाइकिल से एनीकट पार कर रहा था.
कसडोल विकासखंड के महकम गांव निवासी बुजुर्ग सुबह में अपने गांव से गिरौदपुरी जाने के लिए निकला था. महराजी एनीकट दोनों गांवों के बीच होने और शार्टकट होने से लोग इस रास्ते का उपयोग करते हैं. इसी क्रम में बुजुर्ग गिरौदपुरी आने के लिए एनीकट पार कर रहा था, उसी दौरान आस-पास पुल निर्माण करने वाले मजदूरों ने उसे रोकने की कोशिश की.
10 दिन में हो चुकी है 3 की मौत
इससे पहले कि बुजुर्ग संभलता, उसकी मोटरसाइकल फिसल गई और वह गाड़ी के साथ पानी में डूबने लगा. लोगों ने रस्सी से उसे बचाने का प्रयास किया, लेकिन तेज बहाव के कारण बुजुर्ग गहरे पानी में डूब गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई. पिछले 10 दिन में नदी में बहने से 3 लोगों की मौत हो चुकी है.