बलौदा बाजार: पलारी ब्लॉक के देवसुन्दरा गांव के शासकीय कन्या आश्रम में 9 साल की छात्रा की मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक 9 साल की छात्रा जिसका नाम मुस्कान पाटले बताया जा रहा है. छात्रा आश्रम में चौथी क्लास में पढ़ाई कर रही थी.
6 जुलाई को आश्रम की अधीक्षिका की ओर से मुस्कान को गांव से आश्रम में लाया गया था. 11 जुलाई को अचानक उसकी तबीयत बिगड़ गई. शाम 5 बजे उसे उल्टी हुई, जिसके बाद वह थोड़ी देर में ठीक हो गई. रात के 9 बजे उसे दोबारा उल्टी होना शुरू हुई, जिसके बाद अधीक्षिका की ओर से उसे उप स्वास्थ्य केंद्र ससहा ले जाया गया. यहां मौजूद डॉक्टर ने उसे 2 इंजेक्शन लगाने के साथ ही ओ आर एस का घोल पिलाया.
डॉक्टर ने किया मृत घोषित
रात में छात्रा को वापस आश्रम लाया गया. सुबह 6 बजे जब बच्ची को दवाई खिलाने के लिए उठाया गया, तो वो नहीं उठी. इसके बाद आनन-फानन में मुस्कान को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पलारी ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.
दिमागी बुखार से मौत की संभावना
पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया. पुलिस ने भी मामला दर्ज करने के बाद मृत बच्ची के परिजन का बयान दर्ज कराया है. पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टर बी एस ध्रुव ने मुस्कान की मौत दिमागी बुखार से होने की संभावना बताई है.
'रात में नहीं मिली जानकारी'
मृतिका के भाई शैलेन्द्र पाटले बताया कि अधीक्षिका ने मुस्कान के स्वास्थ्य के बारे में उसे रात में कोई जानकारी नहीं दी. सुबह जब उसे अस्पताल ले जाया जा रहा था उस समय उनको बताया गया कि मुस्कान की हालत खराब है और जब अस्पताल पहुंचे तब मुस्कान इस दुनिया से जा चुकी थी. उन्होंने मुस्कान की मौत का जिम्मेदार अधीक्षिका को बताया है.
आश्रम अधीक्षिका निलंबित
बच्ची की मौत के बाद आश्रम की अधीक्षिका को निलंबित कर दिया गया है. वहीं प्रशासन ने पीड़ित परिवार को 20 हजार की तात्कालिक सहायता राशि दी है.