बलौदाबाजार: जिले में कोरोना संक्रमण में कमी आई है. जिसे देखते हुए 31 मई तक लॉकडाउन लगाया गया है. हालांकि जिले में इस बार दुकानों को खोलने में रियायत बरती जा रही है. जिले में करीब देढ़ महीने बाद सुबह 7 बजे से शाम 4 बजे तक दुकानें खुलने लगी हैं, लेकिन सभी दुकानों को कोविड गाइडलाइन का पालन करते हुए दुकानों और ऑफिस संचालन का आदेश दिया गया है. अगर किसी भी दुकानों में गाइडलाइन का उल्लंघन किया जाएगा, तो उसे जुर्माने के साथ 30 दिनों के लिए सील करने के निर्देश दिए गए हैं. हालांकि फिर से लोग सामान लेने बाजारों में अधिक संख्या में आ रहे हैं. जिससे संक्रमण के बढ़ने का खतरा बना हुआ है. जिले में सोमवार को 222 नए कोरोना संक्रमित मरीजों की पहचान हुई है. वहीं 6 लोगों की मौत हो गई है.
कोरोना से स्वस्थ होने वालों की संख्या अधिक
बलौदाबाजार जिले में सोमवार को 3,056 लोगों की कोरोना जांच की गई. जिसमें 222 नए मरीजों की पुष्टि की गई है. जिसके बाद जिले में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 40 हजार 570 हो गई है. जिले में 429 मरीज ठीक हुए हैं, लेकिन जिले में अभी भी 3 हजार 406 एक्टिव मरीज हैं. जिनका इलाज कोविड अस्पताल और होम आइसोलेशन में चल रहा है. जिले में सोमवार को 6 कोरोना मरीजों की मौत भी हुई है. जिसके बाद कोरोना से कुल मौतों की संख्या 429 तक पहुंच गई है.
बलौदाबाजार में रविवार को मिले 155 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज
सुबह 7 बजे से 4 बजे तक खुल रही दुकानें
जिले में आज से नया लॉकडाउन लागू हो चुका है. जिसमें चौपाटी, गुपचुप, चाट दुकान, पान ठेले, ब्यूटी पार्लर, सलून के अलावा लगभग सभी तरह की दुकानें खुल रही हैं. नए आदेश के तहत सभी दुकानों को सुबह 7 बजे से शाम 4 बजे तक कोविड गाइडलाइन का पालन करते हुए खोलने की अनुमति दी गई है. लगभग डेढ़ महीने बाद जिले की दुकानें खुली हैं, लेकिन इसके बावजूद बाजार में रौनक नहीं दिख रही है. इससे पता चलता है कि लोगों मे अभी भी कोरोना को लेकर डर है, जो कि अच्छी बात है. इससे वे अनावश्यक बाहर नहीं निकल रहे. इससे संक्रमण के कम होने में सहायता मिलेगी. साथ ही जिले की नगर पंचायतों में आने-जाने वालों की कोरोना जांच अनिवार्य कर दी गई है. जिसके बाद से भी लोग ज्यादा बाहर नहीं निकल रहे हैं.