बलौदाबाजार: राज्य सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लवन को नई एम्बुलेंस की सौगात दी है. यहां स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार के लिए वाहन 108 मुहैया कराई गई है. संसदीय सचिव और कसडोल विधायक शकुंतला साहू ने शनिवार को अस्पताल परिसर में पूजा-अर्चना कर एम्बुलेंस की चाभी स्वास्थ्य विभाग को सौपी है. इसके साथ ही संसदीय सचिव ने हरी झंडी दिखाकर एम्बुलेंस को सेवा के लिए रवाना भी किया.
पढ़ें: Special: मौत का कुआं बनती छत्तीसगढ़ की फैक्ट्रियां, मौन है प्रशासन
शकुंतला साहू ने इस मौके पर कहा कि एम्बुलेंस सेवा की जरूरत को ध्यान में रखते हुए इसे उपलब्ध कराया गया है. ग्रामीणों को जरूरत पड़ने पर तत्काल एम्बुलेंस मिल सकेगी. उन्हें तत्काल अस्पताल लाकर बेहतर इलाज दिया जा सकेगा. संसदीय सचिव ने इलाज के लिए अस्पताल पहुंचे कुछ मरीजों से मुलाकात कर उनका हाल-चाल भी जाना है. इस दौरान संसदीय सचिव ने चर्चा करते हुये कहा कि कोरोना का खतरा अभी टला नहीं है. इसके प्रकरणों में रोज वृद्धि हो रही है. इसलिये हमें और ज्यादा सावधान होकर मास्क, साबुन से हाथ धुलाई और सेनिटाइजर का उपयोग करते रहना चाहिए. CMHO डाॅक्टर सोनवानी ने कोरोना से बचाव और इलाज के लिए जिला प्रशासन के नेतृत्व में किये जा रहे प्रयासों से संसदीय सचिव को अवगत भी कराया है.
अस्पताल में इसकी जरूरत
कोविड के नोडल अफसर डाॅक्टर राकेश कुमार प्रेमी ने लवन सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र को सुदृढ़ करने के लिए स्टोर रूम, ड्यूटी रूम, कोल्ड चैन पाईंट के लिए अतिरिक्त कमरा, पार्किंग शेड की जरूरत बताई है. जिसे संसदीय सचिव ने आगामी दिनों में पूरा करने का भरोसा दिलाया है. हांलाकि इलाके में एम्बुलेंस की कमी को पूरा किए जाने से लोगों ने थोड़ी राहत की सांस ली है.