बालोद: बालोद जिले के अर्जुंदा थाना क्षेत्र अंतर्गत भालू कोन्हा गांव में छत पर 35 वर्षीय महिला का शव (Womans body found in Balod) मिला. शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई. बताया जा रहा है कि मृत महिला किसी और गांव की रहनेवाली थी, जो कि भालु कोन्हा गांव में मकान लेकर रह रही थी.
भालू कोन्हा गांव की घटना:अर्जुन्दा थाने से महज ही 5 किलोमीटर की दूरी में ग्राम भालू कोन्हा में एक 35 वर्षीय महिला का शव छत के ऊपर मिलने से सनसनी फैल गई, जिसके बाद आसपास के लोगों ने ग्रामीणों को इसकी जानकारी पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने शव को अपने कब्जे में कर लिया. फिलहाल ये पता नहीं चल पाया है कि मामला हत्या का है या फिर आत्महत्या का.
यह भी पढ़ें: दुर्ग के शिवनाथ नदी में गिरी कार मिली, एक शव बरामद
आसपास के लोगों से पूछताछ: घटना को देखते हुए आसपास के लोगों से पुलिस ने पूछताछ की. जिससे पता चला कि महिला पास के गांव की रहने वाली है, जो कि भालू कोन्हा गांव में कुछ दिनों से मकान लेकर रह रही थी. फिलहाल पुलिस पता कर रही है कि आखिरकार हरेली पर कौन-कौन महिला से मिलने आया था.