बालोदः जिले के डौंडी लोहारा ब्लॉक में त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव के प्रथम चरण का मतदान जारी है. संवेदनशील क्षेत्र होने के बावजूद लोग मतदान करने पहुंच रहे हैं. संवेदनशील क्षेत्र होने के कारण जिला पुलिस अधीक्षक खुद मतदान केंद्रों का दौरा कर रहे हैं.
ब्लॉक में मतदान को लेकर लोकतंत्र के अलग-अलग तस्वीरें नजर आ रही है. एक बुजुर्ग महिला जो चल पाने में असमर्थ हैं, लेकिन अपने मताधिकार का उपयोग करने बूथ पहुंची और लोगों को संदेश दिया कि मतदान करना कितना महत्वपूर्ण है.
मतदान प्रकिया शांतिपूर्ण
जिला पुलिस अधीक्षक ने बताया कि 'मतदान केंद्रों में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं और खुद लगातार केंद्रों का जायजा ले रहे हैं. उन्होंने बताया कि सभी मतदान केंद्रों में मतदान प्रकिया शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो रही है. बता दें कि जिले के डौंडी लोहारा विकासखंड में संवेदनशील क्षेत्र में शामिल हैं'.