बालोद: सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हो रहा है. यह वीडियो बालोद जिला के थाना देवरी और पिनकापार चौकी क्षेत्र का बताया जा रहा है. वीडियो में पुलिस के 2 जवान एक वर्दी और एक सिविल ड्रेस में दिखाई दे रहे हैं. जिसमे प्रमोद साहू बेच, देवेंद्र साहू पिनकापार चौकी में पदस्थ हैं. वीडियो में बातचीत के अनुसार पुलिस के दोनों जवानों ने लकड़ी भरकर ले जा रहे ट्रैक्टर को रोक लिया था. जिसके बाद अपने आप को ललित साहू प्रदेश कांग्रेस कमेटी का प्रदेश सचिव बतलाने वाला शख्स मौके पर पहुंचा. उसने पुलिस जवानों पर आग बबूला होते हुए अधिकारियों पर जमकर गालियों की बौछार करना शुरू कर दिया. इस शख्स ने एसपी और गृह मंत्री को भी नहीं बख्शा.
गिरफ्तार करने टीम रवाना
पुलिस के अनुसार अपने आप को कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सचिव बतलाने वाले शख्स ललित साहू के खिलाफ धारा 294, 186, 353 मामला दर्ज कर जांच की जा रही है. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रज्ञा मेश्राम ने बताया की आरक्षकों से उस व्यक्ति ने गालीगलौज किया है. वरिष्ठ अधिकारियों और गृह मंत्री को भी गालियां दी है.
कांकेर में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, कई नक्सलियों के मारे जाने का दावा
दो आरक्षक हुए लाइन हाजिर
पूरे मामले में दो आरक्षकों को लाइन हाजिर कर दिया गया है. बदतमीजी करने वाले शख्स को गिरफ्तार (Balod police registered case against leader ) करने टीम रवाना हो चुकी है. यह वीडियो पूरे जिले में वायरल हो रहा है. पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने भी इस वीडियो को अपने ट्विटर हैंडल से शेयर किया है.