बालोद: डौंडी विकासखंड में भिलाई इस्पात संयंत्र के हवाई पट्टी के पास 21 जून को कुंए से एक शख्स की लाश मिली थी. जिसकी पहचान चिखली के रहने वाले हर्ष कुमार जुर्री के रूप में हुई थी. डौंडी थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी थी. जांच में हर्ष कुमार के दो दोस्तों पर हत्या की वारदात को अंजाम देने का आरोप लगा है. पुलिस ने दोनों आरोपी भानु प्रकाश गोटा और नागेश्वर गोटा को गिरफ्तार कर लिया है.
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डीआर पोर्ते ने बताया कि पुलिस की विशेष टीम ने घटनास्थल की बारीकी से जांच की थी. इसके अलावा पुलिस ने चिखली क्षेत्र के ग्रामीणों से भी घटना की जानकारी ली थी. जिसके बाद पुलिस ने संदेह के आधार पर हर्ष कुमार के दोनों दोस्तों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की, जिसमें दोनों ने पहले हर्ष कुमार को परेशान होने के कारण आत्महत्या जैसे कदम उठाने की बात कही, लेकिन कड़ाई से पूछताछ करने पर दोनों आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया.
कवर्धा: पेड़ पर फंदे से लटका मिला महिला का शव, जांच जारी
खर्च को लेकर हुआ था विवाद
पूछताछ में पता चला कि आरोपियों ने खर्च को लेकर इस वारदात को अंजाम दिया है. बताया जा रहा है, 19 जून की सुबह तीनों दोस्तों ने दल्ली राजहरा में शराब दुकान से शराब खरीदकर नर्राटोला गांव के पास जाकर शराब पी. इसके बाद डौंडी जाकर दोनों दोस्तों ने हर्ष कुमार के लिए टोपी खरीदी. इसके बाद डौंडी शराब दुकान में फिर से शराब खरीदकर नर्राटोला के हवाई पट्टी पहुंचे. जहां कुएं के चबूतरे पर बैठकर तीनों ने शराब पी. इसी दौरान खर्च को लेकर तीनों में विवाद हो गया.
गमछे से दबाया गला
पुलिस के मुताबिक, शराब पीने पर पैसे खर्च करने की बात को लेकर हर्ष कुमार का अपने दोनों दोस्तों से झगड़ा हो गया. जिसके बाद गुस्से में आकर नागेश्वर हर्ष का गला दबाने लगा. हर्ष को छटपटाते देख भानु प्रकाश ने भी हर्ष के गमछे से खींचकर उसका गला दबा दिया. जिससे हर्ष की मौत हो गई. इसके बाद दोनों ने हर्ष की लाश को कुएं में फेंक दिया.