बालोदः छत्तीसगढ़ में लंबे इंतजार के बाद अच्छी बारिश हुई है, इससे पर्यटन स्थलों में रौनक आ गई है. यहां के झरनों में पानी आने से सैलानी एक बार फिर इसकी ओर आकर्षित होने लगे हैं. दूर-दूर से सैलानी छत्तीसगढ़ के पर्यटन स्थल पहुंच प्राकृतिक सौंदर्य का लुत्फ उठा रहे हैं. हालांकि सुरक्षा को लेकर प्रबंधन की लापरवाही भी सामने आ रही है, जिससे सैलानियों की जान का जोखिम में दिखाई पड़ती है.
बालोद जिला मुख्यालय के पास सियादेवी पर्यटन स्थल है. यहां प्राकृतिक झरना बहता है. जिसे देखने दूर-दराज से पर्यटक आ रहे हैं, लेकिन झरने के पास सुरक्षा व्यवस्था न होने से खतरे की आशंका बनी रहती है. हालांकि पर्यटन विभाग ने सूचना पट भी लगाया है, बावजूद इसके युवक-युवतियां झरने की गहराई में जाकर डुबकी लगा रहे हैं.
पढे़ः-बालोद: 19वीं राज्यस्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता का शुभारंभ
जिम्मेदारों के लिए बना सिरदर्द
पर्यटन क्षेत्र में लगातार सैलानियों की संख्या बढ़ने लगी है, साथ ही दूर-दराज से घूमने आए युवा वर्ग सुरक्षा चेतावनी को दरकिनार कर पत्थरों के बीच जाकर झरने में जम्पिंग कर रहे हैं. बारिश वजह से झरने के आसपास के पत्थरों में काई जमने से फिसलन आ गई है. जिससे बड़े हादसे की आशंका बनी रहती है.
पुलिस कर रही है पेट्रोलिंग
थाना प्रभारी अमर सिदार ने ETV भारत को बताया कि दुर्घटना की आशंका को देखते हुए पर्यटन क्षेत्र में लगातार पेट्रोलिंग की जा रही है. साथ ही जिम्मेदारों से सुरक्षा विषयों पर बात भी की जा रही है.