बालोद: शहर के डॉडी इलाके के रहने वाले तीन लोगों की सड़क हादसे में मौत हो गई. सड़क हादसे में मरने वाले तीनों लोग एक ही दोपहिया गाड़ी पर सवार होकर जा रहे थे उनकी गाड़ी बेकाबू होकर सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई. हादसे के वक्त गाड़ी की रफ्तार इतनी तेज थी टक्कर के बाद दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकी एक शख्स ने अस्पताल जाने के दौरान दम तोड़ दिया.
रफ्तार ने ली तीन की जान: पुलिस के मुताबिक मरने वालों में एक पिता पुत्र और तीसरा शख्स रिश्तेदार था. तीनों लोग एक साथ रिश्तेदार के घर से लौट रहे थे, इसी दौरान महामाया इलाके पहुंचने से पहले उनकी तेज रफ्तार गाड़ी बेकाबू होकर सीधे सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई. हादसे के वक्त मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत ही तीनों लोगों को अस्पताल पहुंचाने की कोशिश की लेकिन दो लोगों ने मौके पर दम तोड़ दिया जबकी एक युवक ने अस्पताल जाने के दौरान रास्ते में दम तोड़ा. जिस जगह पर हादसा हुआ वो जगह घुमावदार होने के साथ साथ घाटीनुमा भी जिससे हादसा पेश आया
मौत के बाद पसरा इलाके में मातम: हादसेे में मारे गए पिता पुत्र दोनों ही डॉनी थाना क्षेत्र के रहने वाले थे. पिता पुत्र की मौत के बाद इलाके में मातम पसर गया है. स्थानीय लोगों का कहना है कि मृतक अर्जुन सिंह पाटिल और देवेंद्र पाटिल दोनों पिता पुत्र काफी मिलनसार व्यवहार के थे, उनके मौत की खबर सुनकर किसी भी सहज उनके जाने का विश्वास नहीं हो रहा है.