ETV Bharat / state

बालोद में अचानक ढहा मकान, बाल-बाल बची परिवार की जान - बालोद

बालोद के बूढ़ापारा में एक घर अचानक ढह गया, हादसे में परिवार के सदस्य बाल-बाल बचे.

बाल-बाल बची परिवार की जान
author img

By

Published : Sep 28, 2019, 5:10 PM IST

Updated : Sep 28, 2019, 6:14 PM IST

बालोद: सुबह-सुबह एक परिवार पर आफत का पहाड़ टूट पड़ा, जब उनका आशियाना अचानक ढह गया. गनीमत रही की हादसे में परिवार सकुशल बच गया. मामला बालोद के बूढ़ापारा का है, जहां भूषण तारम का परिवार रोज की तरह काम के लिए निकलने वाला था और बच्चे स्कूल जाने की तैयारी में थे, ठीक उसी समय उनका मकान ढह गया.

बालोद के बूढ़ापारा में एक घर अचानक ढह गया

घर के मुखिया भूषण तारम ने बताया कि घटना के वक्त उनका परिवार घर के दूसर हिस्से में था. जिसकी वजह से वे बाल-बाल बच गए.

दीवार में हो रहा था सीपेज

भूषण ने बताया कि नहरों से खेतों में सिंचाई के लिए ज्यादा मात्रा में पानी छोड़ा गया है और उनका घर नहर से लगा हुआ है. नहर में ओवरफ्लो से घर की कच्ची दीवार में सीपेज हो रहा था, जिसकी वजह से दीवार ढह गई.

पढ़ें : बालोद: सांसद ने दिशा की बैठक में कई मुद्दों पर की चर्चा

प्रशासन से उम्मीद

उन्होंने कहा कि इस घर के अलावा उनके पास रहने को कोई दूसरी जगह नहीं है. अब उनकी नजरें प्रशासन पर टिकी हुई हैं ताकि उन्हें कुछ मदद मिल सके. घटना की जानकारी भूषण ने स्थानीय पार्षद और पटवारी को दी है.

बालोद: सुबह-सुबह एक परिवार पर आफत का पहाड़ टूट पड़ा, जब उनका आशियाना अचानक ढह गया. गनीमत रही की हादसे में परिवार सकुशल बच गया. मामला बालोद के बूढ़ापारा का है, जहां भूषण तारम का परिवार रोज की तरह काम के लिए निकलने वाला था और बच्चे स्कूल जाने की तैयारी में थे, ठीक उसी समय उनका मकान ढह गया.

बालोद के बूढ़ापारा में एक घर अचानक ढह गया

घर के मुखिया भूषण तारम ने बताया कि घटना के वक्त उनका परिवार घर के दूसर हिस्से में था. जिसकी वजह से वे बाल-बाल बच गए.

दीवार में हो रहा था सीपेज

भूषण ने बताया कि नहरों से खेतों में सिंचाई के लिए ज्यादा मात्रा में पानी छोड़ा गया है और उनका घर नहर से लगा हुआ है. नहर में ओवरफ्लो से घर की कच्ची दीवार में सीपेज हो रहा था, जिसकी वजह से दीवार ढह गई.

पढ़ें : बालोद: सांसद ने दिशा की बैठक में कई मुद्दों पर की चर्चा

प्रशासन से उम्मीद

उन्होंने कहा कि इस घर के अलावा उनके पास रहने को कोई दूसरी जगह नहीं है. अब उनकी नजरें प्रशासन पर टिकी हुई हैं ताकि उन्हें कुछ मदद मिल सके. घटना की जानकारी भूषण ने स्थानीय पार्षद और पटवारी को दी है.

Intro:बालोद।

सुबह सुबह तड़के एक परिवार का आशियाना ढह गया उस समय पूरा परिवार घर मे था अब परिवार भगवान का शुक्र माना रहा है कि उनके परिवार के सभी सदस्य सकुशल है बालोद नगर के बूढा पारा निवासी भूषण तारम का परिवार प्रतिदिन की भांति आज शनिवार को भी परिवार काम धाम करने निकलने वाला था बच्चे स्कूल जाने वाले थे ठीक उसी समय उनका मकान ढह गया अच्छा हुआ कि सभी सदस्य घर के दूसरे हिस्से में थे पर अब मकान ढहने से उनका पूरा परिवार अधूरे घर मे ही निवास करेगा।


Body:वीओ - परिवार के मुखिया भूषण कुमार तारम ने बताया कि वर्तमान में नहरों से खेतों में सिंचाई के लिए अत्यधिक मात्रा में पानी छोड़ा गया है और उनका घर नहर से लगा हुआ है जहां से ओवर फ्लो का पानी आ रहा है साथ ही सीपेज भी होने लगा है कच्चा दीवाल होने के कारण सीपेज और ओवर फ्लो के कारण दीवाल ढह गया अब परिवार के पास नए घर ढूंढने के अलावा कोई चारा नहीं है पीड़ित परिवार का कहना है कि उनका इस घर के अलावा कोई घर नही है अब उनकी निगाहें यहाँ प्रशासन पर टिकी हुई है पीड़ित भूषण ने बताया कि उनके परिवार में पति पत्नी और दो बच्चे हैं।


Conclusion:घटना होने के बाद भूषण कुमार ने इसकी जानकारी स्थानीय पार्षद को दी और स्थानिय पटवारी भी पहुंचा जिनके द्वारा पोखरी जानकारी लेकर ले जाया गया है पीड़ित परिवार को उम्मीद है कि प्रशासन से उन्हें कुछ सहयोग मिल पाए।

बाइट - भूषण कुमार तारम , परिवार का मुखिया
Last Updated : Sep 28, 2019, 6:14 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.