बालोद: अर्जुंदा नगर में देवांगन समाज के सामाजिक समरसता सम्मेलन एवं रंग महोत्सव में पूर्व सीएम डॉक्टर रमन सिंह बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए. रमन सिंह ने बेहतर काम करने वाले सर्व समाज के लोगों को सम्मानित किया गया. साथ ही देवांगन समाज के योगदान की सराहना की. इस दौरान सीएम बघेल के रायपुर में आयोजित धर्मसभा पर दिए गए बयान को लेकर रमन सिंह ने तीखी प्रतिक्रिया दी.
सर्व समाज के होते हैं साधु संत: रायपुर में धर्मसभा को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने हिंदू राष्ट्र बनाने के लिए केंद्र से मांग करने की बात कही थी. साथ ही उन्होंने साधु संतों के भारतीय जनता पार्टी से जुड़ा हुआ बताया था. इस पर पूर्व मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि "भूपेश को समझ नहीं आएगा. यह साधु-संतों की रैली है और सामाजिक समरसता के लिए निकाली गई थी. साधु संत किसी भी पार्टी के नहीं होते, वह केवल सर्व समाज के होते हैं."
सभी समाज की सहभागिता पर रहेगा जोर: कार्यक्रम में समाज के लिए विधायक बनाने की भी मांग उठी. इस पर पूर्व मुख्यमंत्री ने सभी समाज में समरसता बनाने और सरकार नें सभी समाज की सहभागिता पर जोर देने की बात कही. पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा "प्रदेश यदि आगे बढ़ रहा है तो बुनकर देवांगन समाज का अहम योगदान है. मुख्यमंत्री बनते ही समाज के लोगों से मैंने चर्चा की और समाज के पीछे जाने के कारणों का पता लगाया. तब समाज के लोगों ने एक ही बात कही कि बुनकर सहकारी समितियां कर्ज में हैं और बैंक से लोन नहीं मिलता. इस पर उसी दिन निर्णय लिया गया और बुनकरों के कर्ज माफ किए गए. निर्णय लिया गया कि बुनकरों के बनाए कपड़े स्कूल के बच्चे पहनेंगे. आज कोसा की पहचान देवांगन समाज से है."
'भूपेश बघेल को सभी बीजेपी के ही दिखते हैं': रायपुर में आयोजित धर्मसभा को लेकर उन्होंने सीधे-सीधे भूपेश बघेल को कहा कि "भूपेश को समझ नहीं आएगा. यह एक धर्म सभा है. भूपेश बघेल को तो सभी भारतीय जनता पार्टी के ही दिखते हैं. पता नहीं कांग्रेस में कौन हैं." उन्होंने रायपुर में आयोजित धर्मसभा की रैली को सामाजिक समरसता की रैली बताया.