बालोद: लॉकडाउन की स्थिति में पालिका ने छोटी दुकानों का किराया 1 महीने के लिए माफ किया है. जिससे छोटे दुकानदारों को इस मंदी में राहत मिल सकेगी.
![Rent of small traders waived in Balod](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/cg-bld-03-palika-text-cg10028_28032020184805_2803f_1585401485_175.jpg)
नगर पालिका अध्यक्ष की ओर से लॉकडाउन की स्थिति में लगातार लोगों की मदद करने का प्रयास किया जा रहा है. जिसके तहत यह पहल की गई है. नगर पालिका अध्यक्ष का कहना है कि इसमें छोटे-छोटे दुकानदार सैलून, चाय की दुकान, ऑटो सेंटर आदि का किराया माफ किया जाएगा.
नगर पालिका अध्यक्ष विकास चोपड़ा ने इस संदर्भ में मुख्य नगरपालिका अधिकारी को पत्र लिखा था. जिससे अब एक महीने का किराया माफ किया जाएगा. किराया माफ करने का निर्णय प्रेसिडेंट इन काउंसिल की प्रत्याशा में लिया गया है.