बालोद: जिला मुख्यालय में पुलिस झंडा दिवस और राष्ट्रीय एकता दौड़ का आयोजन किया गया. जहां पुलिस के अधिकारी, कर्मचारी शामिल हुए. इस दौरान सभी पुलिसकर्मियों ने एकता के लिए दौड़ लगाई. शहर के सरदार वल्लभ भाई पटेल मैदान से इस दौड़ की शुरुआत की गई. जहां शहर के प्रमुख मार्गों और चौक चौराहों से होते हुए सरयू प्रसाद अग्रवाल स्टेडियम तक दौड़ लगाई गई.
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने दिखाई हरी झंडी
एकता दौड़ को जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दौलत पोर्ते ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. साथ ही उप पुलिस अधीक्षक दिनेश सिन्हा भी मौजूद रहे. सभी अधिकारी, कर्मचारी एकता दौड़ में आम जनता को प्रेरित करते हुए नजर आए. इसके साथ ही झंडा दिवस पर पुलिस के वीर शहीद जवानों को भी याद किया गया.
पढ़ें: स्थानीय भाषा और बोली में कोरोना के प्रति लोगों को जागरूक कर रही हैं नक्सलगढ़ की ये बेटियां
अधिकारी करते रहे मोटिवेट
एकता दौड़ में पुलिस के अधिकारी अपने कर्मियों को मोटिवेट करते नजर आए. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक और उप पुलिस अधीक्षक दौड़ने वाले टीम के बीच जाकर लोगों को मोटिवेट कर रहे थे. इस दौरान सभी एक मंच पर एक साथ नजर आए.
पढ़ें: बिलासपुर को रिवाइवल ऑफ रिवर कैटेगरी अवॉर्ड
इसलिए मनाते हैं एकता दिवस
भारत के लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती को चिह्नित करने के लिए 2014 से हर साल नेशनल यूनिटी दिवस या राष्ट्रीय एकता दिवस मनाया जाता है. सरदार वल्लभ भाई ने 565 रियासतों का विलय कर भारत को एक राष्ट्र बनाया था. यही कारण है कि वल्लभ भाई पटेल की जयंती के मौके पर राष्ट्रीय एकता दिवस मनाया जाता है.
भारत जैसा देश, जो विविधताओं से भरा है, जहां धर्म, जाति, भाषा, सभ्यता और संस्कृतियां, एकता को बनाए रखना बहुत महत्वपूर्ण है. इसलिए, राष्ट्र की एकता को स्थापित करने के लिए भारत सरकार ने 2014 में राष्ट्रीय एकता दिवस का प्रस्ताव रखा. चूंकि, सरदार पटेल भारत के एकीकरण के लिए जाने जाते हैं.
झंडा दिवस का महत्व
पुलिस द्वारा इस दिन देश के वीर शहीद जवानों को याद करते हुए झंडा दिवस मनाया जाता है और ये झंडा सदैव ऊंचा रहे इस बात का संकल्प लिया जाता है.