बालोद: jail break in balod जिला जेल बालोद से 26 नवंबर को दो कैदी जेल की दीवार फांद कर फरार हो गये थे. सूचना पर मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक डॉ जितेन्द्र यादव के ने समस्त थाना प्रभारियों और साइबर सेल की विषेष टीम बनाई. जिसके बाद दोनों फरार कैदियों को पकड़ने के लिए रवाना किया गया. अब 24 घंटे के भीतर दोनों अपराधी पुलिस की गिरफ्त में हैं. दरअसल पुलिस की टीम वेशभूषा बदलकर दोनो आरोपियों के घरों के आसपास रेकी करती रही. जिसके बाद मौका मिलते ही पुलिस ने आरोपियों को दबोचा लिया.
गंभीर मामले के आरोपी हैं दोनों कैदी: पुलिस टीम द्वारा बालोद जेल जाकर घटना के संबध में संपूर्ण जानकारी प्राप्त की गई. फिर दोनों की तलाश की और उन्हें एक एक कर दिरफ्तार कर लिया. जेल के पीछे रास्ते से लेकर रोड पर एमसीपी लगाकर हर एक गाड़ी की जांच की गई. पहला आरोपी अपने गांव भालूकोन्हा के पास खेत में छिपा था. जिसे टीम ने घेराबंदी कर धर दबोचा. वहीं दूसरा फरार कैदी शिव कुमार नेताम उर्फ मोनू आज ग्राम कामता के खेत में छिपा था. जिसे टीम द्वारा घेराबंदी का धर दबोचा गया.
यह भी पढ़ें: बालोद के युवा ने बनाई नक्सलियों पर आधारित फिल्म, नवा बिहान की बीजापुर में हुई शूटिंग
दूसरे राज्य जाने की फिराक में थे आरोपी: दोनों फरार कैदी को पकड़कर पूछताछ करने पर आरोपी द्वारा जेल के भीतर पूर्व से भागने का योजना बनाने की बात बताई गई. दोनों अपने अपने गांव जाकर घर से पैसा लेकर दूसरे राज्य जाने की फिराक में थे. लेकिन पुलिस ने उन्हें दबोच लिया.