बालोद: जिले के दल्ली राजहरा नगर पालिका अंतर्गत इस्पात सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल के पास स्टेडियम चौक में वार्ड क्रमांक 1,2,5 और 9 के लोग धरने पर बैठ गए हैं. वार्डवासी कंटेनमेंट जोन को खोलने की मांग को लेकर धरने पर बैठ गए है. आंदोलनकारियों की मांग है कि प्रशासन कंटेनमेंट जोन खोल दे ताकि उनकी दिनचर्या वापस पटरी पर लौट सके.
बता दें कि दल्ली राजहरा क्षेत्र में वार्ड क्रमांक 2 से कोरोना संक्रमित मरीज मिलने के बाद प्रशासन ने उसकी कांटेक्ट हिस्ट्री तलाशने के बाद चार वार्ड को पूरी तरह सील कर दिया है.अब वहां के स्थानीय लोग लॉकडाउन को खोलने की मांग को लेकर धरने पर बैठ गए है.
DAV इस्पात सीनियर सेकंड्री स्कूल के सामने वार्ड वासी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए हाथों में बैनर पोस्टर लेकर धरने पर बैठे हुए हैं सभी वार्ड वासियों की मांग है कि सीलिंग को खोल दिया जाए.