ETV Bharat / state

बालोद: पतंगों से निखर रहा आसमान, बचपन में लौट रहे जवान - लोग अपने-अपने घरों में कैद

बालोद के लोगों ने लॉकडाउन का पालन करने और समय व्यतीत करने के लिए तरीका ढूंढ़ लिया है. शहरवासी सूरज ढलते ही अपने छतों पर नजर आते हैं, जो पतंगबाजी कर अपना मनोरंजन करते हैं.

people-flying-kites-to-follow-lockdown-in-balod
लॉकडाउन के बीच पतंग उड़ा रहे लोग
author img

By

Published : Apr 5, 2020, 5:15 PM IST

बालोद: देशभर में किए गए लॉकडाउन के बाद घरों में बैठे-बैठे बोर हो रहे लोगों ने वक्त गुजारने के लिए अपने-अपने हिसाब से तरीका ढूंढ लिया है. इन्ही तरीकों में से एक तरीका पतंगबाजी भी है, जो बालोद शहर में शाम होते ही आसमान में नजर आने लगता है. पतंगबाजी में लोग सोशल डिस्टेंसिग का पालन भी कर रहे हैं. साथ ही उनका मनोरंजन भी ही रहा है. शहर में शाम के समय आसमान को देखने में ऐसा लगता है, मानो बचपन लौट आया है.

पतंगों से सज रहा आसमान

देशभर में लॉकडाउन की घोषणा के बाद से लोग अपने-अपने घरों में कैद होकर रह गए हैं. दिनभर बाजारों का चक्कर काटने वालों के लिए मानो पैर में बेड़ियां डाल दी गई हो. अगर कोशिश भी करते हैं, बाहर निकलने की, तो पुलिस की गश्त देख लोग वापस उल्टा पांव घरों को लौट जाते हैं, जिससे की सोशल डिस्टेंस बनी रहे. साथ ही कोरोना वायरस की महामारी से बच सके.

People flying kites to follow lockdown in balod
पतंगों से सज जाता है आसमान

शाम होते ही आसमान में छा जाते हैं पतंग

बता दें कि बालोद शहर में सूरज ढलते ही आसमान में रंग-बिरंगी दर्जनों पतंगे उड़ती हुई दिखाई देने लगती हैं. सभी लोग अपने-अपने छतों से शोर मचाते और एक दूसरे से पेंच लड़ाते हुए जमकर आनंद ले रहे हैं. बच्चे तो बच्चे हैं, उनके साथ बड़े भी अपना बचपन दोहराते हुए बराबर की पतंगबाजी कर रहे हैं.

बालोद: देशभर में किए गए लॉकडाउन के बाद घरों में बैठे-बैठे बोर हो रहे लोगों ने वक्त गुजारने के लिए अपने-अपने हिसाब से तरीका ढूंढ लिया है. इन्ही तरीकों में से एक तरीका पतंगबाजी भी है, जो बालोद शहर में शाम होते ही आसमान में नजर आने लगता है. पतंगबाजी में लोग सोशल डिस्टेंसिग का पालन भी कर रहे हैं. साथ ही उनका मनोरंजन भी ही रहा है. शहर में शाम के समय आसमान को देखने में ऐसा लगता है, मानो बचपन लौट आया है.

पतंगों से सज रहा आसमान

देशभर में लॉकडाउन की घोषणा के बाद से लोग अपने-अपने घरों में कैद होकर रह गए हैं. दिनभर बाजारों का चक्कर काटने वालों के लिए मानो पैर में बेड़ियां डाल दी गई हो. अगर कोशिश भी करते हैं, बाहर निकलने की, तो पुलिस की गश्त देख लोग वापस उल्टा पांव घरों को लौट जाते हैं, जिससे की सोशल डिस्टेंस बनी रहे. साथ ही कोरोना वायरस की महामारी से बच सके.

People flying kites to follow lockdown in balod
पतंगों से सज जाता है आसमान

शाम होते ही आसमान में छा जाते हैं पतंग

बता दें कि बालोद शहर में सूरज ढलते ही आसमान में रंग-बिरंगी दर्जनों पतंगे उड़ती हुई दिखाई देने लगती हैं. सभी लोग अपने-अपने छतों से शोर मचाते और एक दूसरे से पेंच लड़ाते हुए जमकर आनंद ले रहे हैं. बच्चे तो बच्चे हैं, उनके साथ बड़े भी अपना बचपन दोहराते हुए बराबर की पतंगबाजी कर रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.