ETV Bharat / state

Balod latest news : नवरात्रि का पहला दिन, दुर्गा मंदिरों में उमड़ी भीड़ - चैत्र नवरात्रि

बालोद में चैत्र नवरात्रि के अवसर पर माता के मंदिरों की रौनक देखते ही बन रही है. नवरात्रि के पहले दिन माता के दर्शन के लिए भीड़ उमड़ी. देवी मंदिरों में भक्तों ने आस्था की ज्योत जलाई है.

Balod latest news
बालोद में नवरात्रि के अवसर पर जुटी भीड़
author img

By

Published : Mar 22, 2023, 3:09 PM IST

Updated : Mar 22, 2023, 10:05 PM IST

बालोद में नवरात्रि के अवसर पर जुटी भीड़

बालोद : चैत्र नवरात्रि की शुरुआत हो चुकी है. पूरे बालोद जिले में माहौल खुशनुमा है. चैत्र नवरात्र पर्व के साथ-साथ आज सभी हिंदू नव वर्ष का भी स्वागत कर रहे हैं. सुबह से ही देवी मंदिरों में भक्तों की भीड़ लगी हुई है .पूजा अर्चना मंत्रोच्चार के साथ आस्था के दीप प्रज्वलित किए गए हैं. बालोद जिले के विख्यात मां गंगा मैया मंदिर में भी दीप प्रज्वलित किए गए. इसके साथ ही मासिया देवी, बालोद शहर की शीतला मंदिर और मां रानी माई के आंगन में आस्था के दीपक जलाए गए हैं.नवरात्रि के पहले दिन विशेष आरती में मंदिरों में हजारों भक्तों की भीड़ देखने को मिली है.

मंदिरों में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी : प्रकृति की गोद में बसे मां सिया देवी मंदिर में भी भक्तों की भीड़ देखने को मिली. सुबह से ही यहां पर मंत्रोचार के साथ ज्योत प्रज्वलित किए गए हैं. इसके साथ साथ ही यहां पर दूरदराज से आने वाले लोगों के लिए विशेष तैयारी की गई है. प्राकृतिक झरने में किसी तरह के हादसे को रोकने के लिए सुरक्षा व्यवस्था की गई है.



दूसरे जिलों से आने वाली गाड़ियों के लिए रूट प्लान तय : धमतरी तरफ से आने वाले बड़े मालवाहक वाहन धमतरी-गुरूर-झलमला तिराहा से गुजरेंगे. दुर्ग से आने वाले बड़े मालवाहक वाहन दुर्ग-गुण्डरदेही-पड़कीभाठ-बायपास होते हुए बटेरा चौक से पास होंगे. राजहरा की ओर से आने वाले बड़े मालवाहक वाहन राजहरा-कुसुमकसा और बटेरा चौक से जाएंगे. इसी तरह राजनांदगांव की ओर से आने वाले बड़े वाहन राजनांदगांव-लोहारा-बटेरा चौक होते हुए रवाना होंगे.

ये भी पढ़ें- कोरबा में भवानी मां का सजा दरबार

तीन स्थानों पर पार्किंग की व्यवस्था : वाहन चालकों और श्रद्वालुओं के लिए 03 स्थानों में पार्किंग व्यवस्था की गई है. धमतरी गुरूर की ओर से आने वाले दर्शनार्थी पुलिस कॉलोनी परिसर झलमला में पार्किंग करेंगें. दुर्ग गुण्डरदेही की ओर से आने वाले दर्शनार्थी झलमला बाजार चौक में पार्किंग करेंगे. दल्लीराजहरा राजनांदगांव की ओर से आने वाले लोग सिवनी में अपनी गाड़ियों की पार्किंग करेंगे.

बालोद में नवरात्रि के अवसर पर जुटी भीड़

बालोद : चैत्र नवरात्रि की शुरुआत हो चुकी है. पूरे बालोद जिले में माहौल खुशनुमा है. चैत्र नवरात्र पर्व के साथ-साथ आज सभी हिंदू नव वर्ष का भी स्वागत कर रहे हैं. सुबह से ही देवी मंदिरों में भक्तों की भीड़ लगी हुई है .पूजा अर्चना मंत्रोच्चार के साथ आस्था के दीप प्रज्वलित किए गए हैं. बालोद जिले के विख्यात मां गंगा मैया मंदिर में भी दीप प्रज्वलित किए गए. इसके साथ ही मासिया देवी, बालोद शहर की शीतला मंदिर और मां रानी माई के आंगन में आस्था के दीपक जलाए गए हैं.नवरात्रि के पहले दिन विशेष आरती में मंदिरों में हजारों भक्तों की भीड़ देखने को मिली है.

मंदिरों में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी : प्रकृति की गोद में बसे मां सिया देवी मंदिर में भी भक्तों की भीड़ देखने को मिली. सुबह से ही यहां पर मंत्रोचार के साथ ज्योत प्रज्वलित किए गए हैं. इसके साथ साथ ही यहां पर दूरदराज से आने वाले लोगों के लिए विशेष तैयारी की गई है. प्राकृतिक झरने में किसी तरह के हादसे को रोकने के लिए सुरक्षा व्यवस्था की गई है.



दूसरे जिलों से आने वाली गाड़ियों के लिए रूट प्लान तय : धमतरी तरफ से आने वाले बड़े मालवाहक वाहन धमतरी-गुरूर-झलमला तिराहा से गुजरेंगे. दुर्ग से आने वाले बड़े मालवाहक वाहन दुर्ग-गुण्डरदेही-पड़कीभाठ-बायपास होते हुए बटेरा चौक से पास होंगे. राजहरा की ओर से आने वाले बड़े मालवाहक वाहन राजहरा-कुसुमकसा और बटेरा चौक से जाएंगे. इसी तरह राजनांदगांव की ओर से आने वाले बड़े वाहन राजनांदगांव-लोहारा-बटेरा चौक होते हुए रवाना होंगे.

ये भी पढ़ें- कोरबा में भवानी मां का सजा दरबार

तीन स्थानों पर पार्किंग की व्यवस्था : वाहन चालकों और श्रद्वालुओं के लिए 03 स्थानों में पार्किंग व्यवस्था की गई है. धमतरी गुरूर की ओर से आने वाले दर्शनार्थी पुलिस कॉलोनी परिसर झलमला में पार्किंग करेंगें. दुर्ग गुण्डरदेही की ओर से आने वाले दर्शनार्थी झलमला बाजार चौक में पार्किंग करेंगे. दल्लीराजहरा राजनांदगांव की ओर से आने वाले लोग सिवनी में अपनी गाड़ियों की पार्किंग करेंगे.

Last Updated : Mar 22, 2023, 10:05 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.