बालोद: कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए केंद्र और राज्य सरकार लगातार लोगों से घरों में रहने और स्वच्छता बनाए रखने की अपील कर रही है. बालोद नगर पंचायत अध्यक्ष विकास चोपड़ा ने पहल करते हुए नगर के मुख्य स्थानों पर लोगों के लिए हाथ धोने की व्यवस्था की है. इन जगहों पर साबुन और अस्थाई टंकी की व्यवस्था की गई है.
कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए शासन और प्रशासन युद्ध स्तर पर तैयारी कर रहे हैं. बालोद में आवश्यक कार्य से बाहर निकले लोगों और पुलिसकर्मियों के लिए कुल 12 जगहों पर हाथ धोने की व्यवस्था की गई है. नगर पालिका अध्यक्ष ने कहा कि सरकार लगातार हाथ धोने की सलाह दे रही है. पुलिस की टीम सड़क पर डटी हुई है और आम लोग भी जरूरी काम से बाहर जाते हैं, ऐसे में उनके हाथ धोने की व्यवस्था वहीं पर की गई है, जिससे वे खुद भी सुरक्षित रहें और लोगों को भी सुरक्षित रख सकेंगे.
नगर पालिका अध्यक्ष ने बताया कि समय-समय पर साबुन बदले जा रहे हैं और पानी की भी रिफिलिंग की जा रही है.