बालोद: कांकेर लोकसभा क्षेत्र के सांसद मोहन मंडावी बालोद जिले के दौरे पर थे. यहां पर वह डौंडी विकासखंड में हाथी प्रभावित क्षेत्रों में पीड़ित परिवारों से मिलने पहुंचे. उन्होंने सभी से बारी-बारी हाथी से होने वाली समस्याओं की जानकारी ली. इसके साथ ही उन्होंने वन विभाग को मुआवजा देने के लिए भी निर्देशित किया. सांसद मोहन मंडावी ने चौपाल लगाकर ग्रामीणों से चर्चा भी की और सभी को हाथियों से दूर रहकर सुरक्षित रहने की अपील की. उन्होंने कहा कि रात में हाथी की आमद हो तो सभी समूह बनाकर रहे. साथ ही वन विभाग के अधिकारियों को टीम बनाकर रात में गश्त लगाने के निर्देश दिए हैं.
सांसद ने फसल नुकसान की भी जानकारी ली. जिले के वन मंडल अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि रोजाना सर्वे चल रहा है. अब तक 117 किसानों के फसल की नुकसान की जानकारी विभाग को मिली है. वन मंडल अधिकारी ने यह भी बताया कि कई किसानों को राशि भी आवंटित की जा चुकी है.
पढ़ें-महासमुंद में नहीं थम रहा हाथियों का आतंक, ग्रामीण को उतारा मौत के घाट
मुआवजा बढ़ाने की मांग
किसानों का कहना है मुआवजा राशि बढ़ाकर देना चाहिए. सांसद ने किसानों की इस मांग पर मदद का भरोसा दिया. उन्होंने कहा कि वे एक-एक व्यक्ति को मुआवजा दिलाकर रहेंगे.