बालोद: सांसद मोहन मंडावी जांच समिति के सदस्य हैं. उन्होंने कहा कि "जिस तरह के से वहां पर धर्मांतरण हुआ और उसके बाद सरकार और प्रशासन का रवैया है उसके खिलाफ हम लड़ाई लड़ेंगे. बस्तर में बड़ा प्रदर्शन किया जाएगा. पूरे प्रदेश में जिस तरह का प्रदर्शन किया जाएगा सरकार को धर्मांतरण के विषय में कोई न कोई निर्णय लेना पड़ेगा. क्योंकि निर्णय नहीं ले रहे हैं इससे यह सिद्ध होता है कि सरकार ही धर्मांतरण करा रही है."
देश फिर गुलाम होने की स्थिति में: संसद मोहन मंडावी ने कहा कि "देश फिर से गुलाम होने की स्थिति में पहुंच जाएगी. क्योंकि यहां पर धर्मांतरण की स्थिति बेहद दयनीय हो चली है. भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता जो कि वहां मिलने जा रहे थे. उन्हें रोकने का प्रयास किया गया है, यहां पर सभ्यता और संस्कृति दांव पर लगी हुई है. उन्होंने इस विषय को लेकर बड़ी लड़ाई लड़ने की बात कही है.