ETV Bharat / state

बालोद में विक्रम उसेंडी पीएम आवास योजना के वंचितों से की मुलाकात

मोर आवास मोर अधिकार अभियान के तहत भाजपा आवास योजना के हितग्राहियों से मुलाकात कर रही है. (mor awas mor adhikar yojna) वंचित हितग्राहियों को वास्तविकता से अवगत करा रही है. बालोद जिले के गुंडरदेही विधानसभा क्षेत्र के ग्राम सिकोसा में मोर आवास मोर अधिकार अभियान का कार्यक्रम हुआ. जिसके बाद पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री विक्रम उसेंडी ने आवास योजना से वंचित हितग्राही के घरों का निरीक्षण किया. जिनका आवास बन चुका है, उनके साथ भोजन भी किया. इस दौरान युवा मोर्चा अध्यक्ष टुमन साहू मौजूद रहे. Balod latest news

Vikram Usendi met underprivileged of housing
विक्रम उसेंडी आवास योजना के वंचितों से मिले
author img

By

Published : Dec 19, 2022, 11:07 PM IST

विक्रम उसेंडी आवास योजना के वंचितों से मिले

बालोद: भाजपा जिलाध्यक्ष कृष्णकांत पवार द्वारा पूरे जिले के तीनों विधानसभा में मोर आवास मोर अधिकार का आयोजन कराया जा रहा है. जहां आज भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष विक्रम उसेंडी एवं पूर्व मंत्री प्रेमप्रकाश पांडे पहुंचे (underprivileged of housing scheme in Balod) थे. गुंडरदेही विधानसभा क्षेत्र के ग्राम सिकोसा में मोर आवास मोर अधिकार अभियान का कार्यक्रम हुआ. Balod latest news



विक्रम उसेंडी ने राज्य सरकार पर लगाए आरोप: भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष विक्रम उसेंडी जिनके घर पहुंचे हुए थे, दरअसल वे पंचायत के पंच हैं और पूर्व में उपसरपंच भी रहे हैं. यहां विक्रम उसेंडी ने परिवारों से कहा कि "जब यहां पर आपको मकान मिला है, तो आप बेहद खुश हैं. पर सरकार ने कई आम जनता को वंचित किया है." हितग्राहियों को उन्होंने बताया कि "आवास योजना के तहत आपके आवास का पैसा केंद्र की मोदी सरकार ने भेज दिया है. लेकिन यहां पर राज्य सरकार ने उन पैसों का क्या किया, ये समझ से परे है."

यह भी पढ़ें: बालोद में चूहे के चलते दो पड़ोसियों में विवाद, थाने से लेकर कलेक्ट्रेट तक पहुंचा मामला


"सर से छत गायब, जिम्मेदार कौन": भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष विक्रम उसेंडी ने हितग्राहियों को बताया कि "मोदी सरकार ने तो अपना पैसा दे दिया है, परंतु राज्य शासन ने पैसा गबन कर दिया है. आप सबके सर से छत गायब हो चुका है. आखिर इसका जिम्मेदार कौन है."

आवास के लिए सरकार से लड़नी होगी लड़ाई: भाजपा युवा मोर्चा के अध्यक्ष टुमन साहू ने कहा कि "अब इसके लिए आप सभी को आगे आना पड़ेगा. मोर आवास मोर अधिकार के लिए राज्य सरकार से लड़ाई लड़नी होगी. जो राज्य सरकार लोगों के सर से छत छीनने का काम कर रही है. ऐसे सरकार को सरकार के पद से रवाना किया जाना चाहिए." उन्होंने इस दौरान उन हितग्राहियों के घर समय बिताए और भोजन भी किया.

विक्रम उसेंडी आवास योजना के वंचितों से मिले

बालोद: भाजपा जिलाध्यक्ष कृष्णकांत पवार द्वारा पूरे जिले के तीनों विधानसभा में मोर आवास मोर अधिकार का आयोजन कराया जा रहा है. जहां आज भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष विक्रम उसेंडी एवं पूर्व मंत्री प्रेमप्रकाश पांडे पहुंचे (underprivileged of housing scheme in Balod) थे. गुंडरदेही विधानसभा क्षेत्र के ग्राम सिकोसा में मोर आवास मोर अधिकार अभियान का कार्यक्रम हुआ. Balod latest news



विक्रम उसेंडी ने राज्य सरकार पर लगाए आरोप: भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष विक्रम उसेंडी जिनके घर पहुंचे हुए थे, दरअसल वे पंचायत के पंच हैं और पूर्व में उपसरपंच भी रहे हैं. यहां विक्रम उसेंडी ने परिवारों से कहा कि "जब यहां पर आपको मकान मिला है, तो आप बेहद खुश हैं. पर सरकार ने कई आम जनता को वंचित किया है." हितग्राहियों को उन्होंने बताया कि "आवास योजना के तहत आपके आवास का पैसा केंद्र की मोदी सरकार ने भेज दिया है. लेकिन यहां पर राज्य सरकार ने उन पैसों का क्या किया, ये समझ से परे है."

यह भी पढ़ें: बालोद में चूहे के चलते दो पड़ोसियों में विवाद, थाने से लेकर कलेक्ट्रेट तक पहुंचा मामला


"सर से छत गायब, जिम्मेदार कौन": भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष विक्रम उसेंडी ने हितग्राहियों को बताया कि "मोदी सरकार ने तो अपना पैसा दे दिया है, परंतु राज्य शासन ने पैसा गबन कर दिया है. आप सबके सर से छत गायब हो चुका है. आखिर इसका जिम्मेदार कौन है."

आवास के लिए सरकार से लड़नी होगी लड़ाई: भाजपा युवा मोर्चा के अध्यक्ष टुमन साहू ने कहा कि "अब इसके लिए आप सभी को आगे आना पड़ेगा. मोर आवास मोर अधिकार के लिए राज्य सरकार से लड़ाई लड़नी होगी. जो राज्य सरकार लोगों के सर से छत छीनने का काम कर रही है. ऐसे सरकार को सरकार के पद से रवाना किया जाना चाहिए." उन्होंने इस दौरान उन हितग्राहियों के घर समय बिताए और भोजन भी किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.