बालोद: मंगलवार को बालोद में खनिज संस्थान न्यास निधि शासी परिषद (Mineral Institute Trust Fund Governing Council) की बैठक आयोजित हुई. जिसमें पदेन सदस्य के रूप में कांकेर लोकसभा क्षेत्र के सांसद मोहन मंडावी (MP Mohan Mandavi)शामिल हुए. उन्होंने बताया कि नए साल में पहली बार सदस्य के रूप में जगह मिली है और हम इस बैठक में शामिल हुए थे. अब तक पैसे का दुरुपयोग होता आ रहा था. हमने बैठक में इस बात को प्रमुखता से रखा कि खनिज संस्थान न्यास निधि (Mineral Institute Trust Fund) के पैसे का सदुपयोग हो. इसमें खनिज संस्थान न्यास निधि के अध्यक्ष, कलेक्टर सहित सदस्य भी मौजूद थे.
धमतरी में किसान की बेटी का पायलट प्रशिक्षण के लिए हुआ चयन
शिक्षा और स्वास्थ्य पर ध्यान
सांसद मोहन मंडावी ने बताया कि मिनरल फंड का पैसा सदुपयोग होना चाहिए. शिक्षा, स्वास्थ्य और पेयजल पर प्रमुख रूप से इसका उपयोग होना चाहिए. उन्होंने कहा कि मूलभूत समस्याएं का निराकरण करना हमारा मुख्य उद्देश्य होना चाहिए. आज इन्हीं सब बातों को बैठक के माध्यम से रखा गया है और कई सारे निर्णय लिए गए हैं. यह निर्णय आम जनता के हित में हैं. इस दौरान प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा कार्य योजना का प्रेजेंटेशन भी किया गया.
प्रभावित क्षेत्रों में हो ज्यादा काम
कलेक्टर ने बताया कि खनिज संस्थान में आप निधि का पैसा उन क्षेत्रों में सबसे ज्यादा उपयोग होना चाहिए, जहां पर इसकी जरूरत है. हमारे जिले का एक बड़ा हिस्सा नक्सली प्रभावित क्षेत्र में आता है. जिसमें दल्लीराजहरा, डौंडी इत्यादि क्षेत्र शामिल हैं. इन क्षेत्रों को सर्वाधिक काम दिया जाना चाहिए और इनके विकास पर ध्यान दिया जाएगा.
उन्होंने कहा कि यह पहली बैठक की थी. जहां कार्य योजना बनाई गई है और आने वाले दिनों में जब और बैठक होगी तो इस पैसे को कैसे सदुपयोग किया जाए. इस पर चर्चा होगी.