ETV Bharat / state

बालोद में ट्रक ने युवक को कुचला, मौके पर हुई मौत

बालोद में ट्रक ने युवक को कुचल दिया. जिससे युवक की मौत हो गई. जिसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने हाईवे को जाम कर दिया. इस घटना के बाद घंटो यातायात प्रभावित रहा.

Road accident in balod
बालोद में सड़क हादसा
author img

By

Published : Jul 24, 2022, 4:59 PM IST

बालोद: बालोद को दुर्ग और रायपुर से जोड़ने वाले स्टेट हाईवे को ग्राम कचंदूर के ग्रामीणों ने आज जाम कर दिया. दरअसल, ट्रक की टक्कर से कचांदुर निवासी एक 25 वर्षीय युवक की दर्दनाक मौत हो (Road accident in balod) गई. जिसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने स्टेट हाईवे जाम कर दिया. युवक के परिजन माता-पिता भी धरने पर बैठे.

25 वर्षीय युवक की मौत: बता दें कि इस दुर्घटना में 25 वर्षीय युवक दीप कुमार की मौत हो गई. जिसके बाद पूरे परिवार में शोक की लहर दौड़ गई है. वहीं, ग्रामीण भी काफी आक्रोशित हैं. गुस्साये ग्रामीणों ने स्टेट हाईवे जाम कर दिया.

तेज रफ्तार वाहनों से हुई परेशानी: ग्रामीणों ने बताया कि यहां पर अक्सर तेज रफ्तार वाहन गुजरती है, जिसको लेकर पुलिस ने अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया है. यही कारण है कि अक्सर यहां ऐसी दुर्घटनाएं होती रहती है.

चक्काजाम से कई वाहन फंसे: चक्काजाम के कारण यात्री बस भी फंसा रहा. केवल एंबुलेंस को ही आने-जाने दिया गया. दोनों तरफ लगभग 10 किलोमीटर तक जाम लगा हुआ है. पुलिस मौके पर पहुंच गई है. ग्रामीणों को समझाने की कोशिश की जा रही है.

मुआवजा और कार्रवाई की मांग: ग्रामीणों ने ट्रक चालक के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई और मृतक के परिजन को मुआवजे की मांग की है. पुलिस से ग्रामीणों की चर्चा जारी है. राजस्व विभाग के अधिकारी भी मौके पर पहुंच चुके हैं.

यह भी पढ़ें; कवर्धा में पिकअप और ट्रक में टक्कर, एक की मौत 12 घायल

बालोद से रायपुर और दुर्ग को जोड़ती है हाईवे: बता दें कि यह स्टेट हाईवे बालोद जिला मुख्यालय सहित कच्चे एवं कांकेर जिले को सीधे-सीधे दुर्ग एवं रायपुर से जोड़ती है. जाम के कारण पूरी यातायात व्यवस्था प्रभावित हुई है.

बालोद: बालोद को दुर्ग और रायपुर से जोड़ने वाले स्टेट हाईवे को ग्राम कचंदूर के ग्रामीणों ने आज जाम कर दिया. दरअसल, ट्रक की टक्कर से कचांदुर निवासी एक 25 वर्षीय युवक की दर्दनाक मौत हो (Road accident in balod) गई. जिसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने स्टेट हाईवे जाम कर दिया. युवक के परिजन माता-पिता भी धरने पर बैठे.

25 वर्षीय युवक की मौत: बता दें कि इस दुर्घटना में 25 वर्षीय युवक दीप कुमार की मौत हो गई. जिसके बाद पूरे परिवार में शोक की लहर दौड़ गई है. वहीं, ग्रामीण भी काफी आक्रोशित हैं. गुस्साये ग्रामीणों ने स्टेट हाईवे जाम कर दिया.

तेज रफ्तार वाहनों से हुई परेशानी: ग्रामीणों ने बताया कि यहां पर अक्सर तेज रफ्तार वाहन गुजरती है, जिसको लेकर पुलिस ने अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया है. यही कारण है कि अक्सर यहां ऐसी दुर्घटनाएं होती रहती है.

चक्काजाम से कई वाहन फंसे: चक्काजाम के कारण यात्री बस भी फंसा रहा. केवल एंबुलेंस को ही आने-जाने दिया गया. दोनों तरफ लगभग 10 किलोमीटर तक जाम लगा हुआ है. पुलिस मौके पर पहुंच गई है. ग्रामीणों को समझाने की कोशिश की जा रही है.

मुआवजा और कार्रवाई की मांग: ग्रामीणों ने ट्रक चालक के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई और मृतक के परिजन को मुआवजे की मांग की है. पुलिस से ग्रामीणों की चर्चा जारी है. राजस्व विभाग के अधिकारी भी मौके पर पहुंच चुके हैं.

यह भी पढ़ें; कवर्धा में पिकअप और ट्रक में टक्कर, एक की मौत 12 घायल

बालोद से रायपुर और दुर्ग को जोड़ती है हाईवे: बता दें कि यह स्टेट हाईवे बालोद जिला मुख्यालय सहित कच्चे एवं कांकेर जिले को सीधे-सीधे दुर्ग एवं रायपुर से जोड़ती है. जाम के कारण पूरी यातायात व्यवस्था प्रभावित हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.