बालोद: नवरात्र के दसवें दिन सोमवार को जिले में मां दुर्गा की प्रतिमाओं का विसर्जन किया गया. नदी के तट पर युवाओं की टोलियों ने दुर्गा विसर्जन किया. लेकिन कोरोना संक्रमण के नियंत्रण के मद्देनजर शासन-प्रशासन की ओर से जारी गाइडलाइन के मुताबिक विसर्जन में पहले की तरह रौनक इस बार नहीं दिखी. शहर में इस बार छोटे आकार के प्रतिमा बिठाई गई थी.
सुबह से ही शहर के विभिन्न पंडालों से एक के बाद एक मां दुर्गा की विसर्जन यात्रा निकाली गई. रैली में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए. इसके साथ ही धुमाल और बैंड पार्टियों को भी रैली में शामिल होने की इजाजत मिल गई है. जिसके कारण विसर्जन की रौनक और ज्यादा बढ़ गई. विसर्जन के दौरान भक्तजनों ने माता से कोरोना संक्रमण के खत्म करने की प्रर्थाना की.
पढ़ें: SPECIAL: कोरोना से दशहरा का रंग फीका, नवरात्रि पर सूने पड़े दुर्गा पंडाल, टेंट व्यवसाय भी ठप
बता दें कोरोना संकट की वजह से जारी सरकारी दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए मंदिर समिति के द्वारा मंदिर को नवरात्रि में बंद रखा गया था. साथ ही मंदिर में नवरात्रि में होने वाला बड़ा आयोजन भी नहीं हुआ. सिर्फ मां की प्रतिमा स्थापित कर विधिवत पूजा की गई. भक्तों के दर्शन के लिए मंदिर समिति के द्वारा ऑनलाइन व्यवस्था की गई थी, जहां पर भक्तों ने मां के दर्शन किए.