बालोद : लॉकडाउन के दौरान भी अपनी जिम्मेदारी को पूरी तरह निभाने और शहर की सफाई व्यवस्था को सुदृढ़ करने वाली स्वच्छता दीदियों को नगर पालिका द्वारा सम्मान करते हुए उन्हें राशन दिया गया. नगर पालिका अध्यक्ष विकास चोपड़ा ने अपने अध्यक्ष निधि से स्वच्छता दीदियों को राशन पैकेट बनाकर दिया गया.
नगर पालिका अध्यक्ष विकास चोपड़ा ने बताया कि 'ये सभी सफाई कर्मी के साथ-साथ नगर पालिका का एक अहम हिस्सा है, इसलिए हमारा कर्तव्य बनता है कि इनके लिए जीवन यापन की व्यवस्था करें. इसलिए मैंने अध्यक्ष निधि से इन्हें राशन प्रदान किया है.
'गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं'
नगर पालिका अध्यक्ष ने कहा कि नगरपालिका का हर एक व्यक्ति आज इनका सम्मान कर रहा है ये महिलाएं बेहतरीन काम कर रही है नगरपालिका सहित हम लोग ऐसी स्वच्छता दीदियों को पाकर गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं.