बालोद: छत्तीसगढ़ सरकार के संसदीय सचिव गुंडरदेही विधायक कुंवर सिंह निषाद अपने अलग अंदाज के लिए चर्चा में रहते हैं. संस्कृति से जुड़े कुंवर सिंह निषाद गीत-संगीत के साथ साथ नृत्य कला में भी पारंगत हैं. इन दिनों शादियों का दौर चल रहा है. विधायक बुधवार को एक शादी में शामिल हुए, जिसका वीडियो सामने आया है. वीडियो में विधायक का दुल्हन को तेल हल्दी चढ़ाई के साथ अन्य रस्मों में रमे नजर आ रहे हैं.
विधायक ने किया नृत्य : विधायक कुंवर सिंह निषाद गुंडरदेही विधानसभा क्षेत्र के मटिया गांव में कौशल यादव के यहां शादी समारोह में पहुंचे. यहां कौशल यादव की बेटी की शादी हो रही थी. विधायक जिस समय वहां पहुंचे, उस समय हल्दी की रस्म हो रही थी. परिवार के लोग शादी समारोह में शामिल होकर जमकर खुशियां मनाते नजर आए. छत्तीसगढ़ी वाद्ययंत्र की धुन पर डांस कर रहे थे. जैसे ही विधायक दुल्हन को आर्शीवाद देने पहुंचे, तो सभी ने विधायक से डांस करने का आग्रह किया. फिर क्या विधायक कुंवर सिंह निषाद हाथ में राउत नाचा का डंडा लिए परिजनों के साथ शादी के उत्सव में शामिल होकर डांस करने लगे. अब विधायक के डांस करने का वीडियो सोशल मिडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
यह भी पढ़ें: बैलगाड़ी पर निकली इंजीनियर की बारात, छत्तीसगढ़िया संस्कृति की दिखी झलक
विधायक ने दुल्हन को लगाई हल्दी: शादी समारोह में हल्दी का रस्म बेहद खास होता है. विधायक जब शादी में पहुंचे तब हल्दी की रस्म चल रही थी. विधायक खुद को रोक नहीं पाए और उन्होंने जूते उतार कर मंडप में पहुंच गए. नवविवाहित युवती को हल्दी लगाकर पूरे परिवार को प्रोत्साहित किया. उन्होंने पारंपरिक ढंग से परिवार वालों के साथ मिलकर हल्दी की रस्म अदा किया.