बालोद: जिले में आने वाले 15 जून से विद्यालयों का खुलना प्रस्तावित है. वहीं 1 जून से एडमिशन की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी. वर्तमान में कोरोना वायरस संक्रमण को देखते हुए समय और तिथि में बदलाव किया जा सकता है, लेकिन सबसे बड़ा विषय यह है कि वर्तमान में विद्यालयों को क्वॉरेंटाइन सेंटर में बदला गया है तो क्या ऐसे में वहां विद्यालय लगाए जा सकते हैं.
जिले के अधिकतर विद्यालय क्वॉरेंटाइन सेंटर में तब्दील हैं. ऐसे में स्कूल को बिना सैनिटाइज कराए बच्चों को वहां बैठाया भी नहीं जा सकता है. वर्तमान में ऑनलाइन प्रोसेस से बच्चों की पढ़ाई कराई जा रही है. जिला शिक्षा विभाग की मानें तो 15 जून से कक्षाएं लगना संभावित है. लेकिन संक्रमण को देखते हुए आगे सरकार ने यह फैसला लिया है. आगे देखने वाला विषय होगा कि संक्रमण कौन सा रूप लेता है.
अबतक कुल 369 केस आए सामने
बता दें कि छत्तीसगढ़ में कोरोना की स्थिति भयावह होती जा रही है. प्रदेश में कोरोना के एक्टिव केस की संख्या खबर लिखे जाने तक 286 पहुंच गई है. प्रदेश में अब तक कोरोना के 369 मामले सामने आ चुके हैं, वहीं 83 मरीज पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं. बीती रात जशपुर में पांच नए कोरोना पॉजिटिव केस मिले हैं. जशपुर के मुख्य चिकित्सा अधिकारी के मुताबिक दुलदुला के क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखे गए 3 मजदूर कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इनके साथ ही बगीचा में एक और पत्थलगांव में एक मजदूर को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. पांच नए केस को मिलाकर जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर आठ हो गई है.
12 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले
छत्तीसगढ़ में 12 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान की गई. मुंगेली से 9,बिलासपुर से 2 और कांकेर से 1 केस मिला है. राज्य में एक्टिव मरीजों की कुल संख्या 298 हो गई है. छत्तीसगढ़ में कोरोना के 286 एक्टिव केस है.