ETV Bharat / state

बंद पड़े जनरल स्टोर में लगी आग, लाखों का नुकसान

author img

By

Published : Aug 11, 2022, 5:22 PM IST

बालोद के सदर बाजार में स्थित एक जनरल स्टोर में आग लग गई.जिससे लाखों का नुकसान हुआ है.

Fire in Balod Sadar Bazar shop
बंद पड़े जनरल स्टोर में लगी आग

बालोद : बालोद शहर के सदर बाजार की एक दुकान में भीषण आग लग ( Fire in Balod Sadar Bazar shop) गई. वहीं दुकान के मालिक भी त्यौहार की वजह से शहर से बाहर गए हुए हैं. यह दुकान मनिहारी जनरल एवं सीजनेबल सामानों की है.इस दुकान में पटाखे भी रखे हुए थे. जिसके फूटने की आवाज से पड़ोसियों को आग लगने का अंदेशा हुआ. आग लगने की जानकारी के बाद पड़ोसियों ने इसकी सूचना दमकल विभाग को दी. दमकल की टीम (Balod fire brigade team) ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया.

बंद पड़े जनरल स्टोर में लगी आग

लाखों का सामान जलकर राख : आपको बता दें कि इस दुकान कई तरह के महंगे आयटम थे जो जल गए हैं. वहीं आग के कारण दुकान की अन्य सामानों को भी नुकसान पहुंचा है. ऐसा अंदाजा लगाया जा रहा है कि आग के कारण लाखों रुपए का सामान बर्बाद हो गया है.

दुकान मालिक हैं शहर से बाहर : आपको बता दें कि जिस दुकान में यह आग लगी है उसका नाम गोविंद जनरल स्टोर है . इसी जनरल स्टोर में पीछे की तरफ दुकान के मालिक चंद्रप्रकाश अग्रवाल का घर भी है. लेकिन रक्षाबंधन (rakshabandhan 2022) के त्यौहार के कारण दुकान बंद थी. पूरा परिवार बाहर गया हुआ था. आग लगने की जानकारी दुकान मालिक को दी गई .जिसके बाद उन्होंने चाबी की मदद से शटर खोलने को कहा. शटर खोलने पर आग की लपटें दिखाई दी. जिसे दमकल की टीम ने बुझाया.

कैसे लगी आग : पुलिस और दमकल कर्मियों का अनुमान (balod news) है कि बालोद शहर के सदर बाजार की दुकान में लगी आग में शार्ट सर्किट प्रमुख कारण हो सकता है. क्योंकि यह दुकान शहर के बीचों-बीच है . आसपास दुकानों की लंबी कतारें हैं. जिसके कारण आग लगी होगी.

बालोद : बालोद शहर के सदर बाजार की एक दुकान में भीषण आग लग ( Fire in Balod Sadar Bazar shop) गई. वहीं दुकान के मालिक भी त्यौहार की वजह से शहर से बाहर गए हुए हैं. यह दुकान मनिहारी जनरल एवं सीजनेबल सामानों की है.इस दुकान में पटाखे भी रखे हुए थे. जिसके फूटने की आवाज से पड़ोसियों को आग लगने का अंदेशा हुआ. आग लगने की जानकारी के बाद पड़ोसियों ने इसकी सूचना दमकल विभाग को दी. दमकल की टीम (Balod fire brigade team) ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया.

बंद पड़े जनरल स्टोर में लगी आग

लाखों का सामान जलकर राख : आपको बता दें कि इस दुकान कई तरह के महंगे आयटम थे जो जल गए हैं. वहीं आग के कारण दुकान की अन्य सामानों को भी नुकसान पहुंचा है. ऐसा अंदाजा लगाया जा रहा है कि आग के कारण लाखों रुपए का सामान बर्बाद हो गया है.

दुकान मालिक हैं शहर से बाहर : आपको बता दें कि जिस दुकान में यह आग लगी है उसका नाम गोविंद जनरल स्टोर है . इसी जनरल स्टोर में पीछे की तरफ दुकान के मालिक चंद्रप्रकाश अग्रवाल का घर भी है. लेकिन रक्षाबंधन (rakshabandhan 2022) के त्यौहार के कारण दुकान बंद थी. पूरा परिवार बाहर गया हुआ था. आग लगने की जानकारी दुकान मालिक को दी गई .जिसके बाद उन्होंने चाबी की मदद से शटर खोलने को कहा. शटर खोलने पर आग की लपटें दिखाई दी. जिसे दमकल की टीम ने बुझाया.

कैसे लगी आग : पुलिस और दमकल कर्मियों का अनुमान (balod news) है कि बालोद शहर के सदर बाजार की दुकान में लगी आग में शार्ट सर्किट प्रमुख कारण हो सकता है. क्योंकि यह दुकान शहर के बीचों-बीच है . आसपास दुकानों की लंबी कतारें हैं. जिसके कारण आग लगी होगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.