ETV Bharat / state

बालोद के किसानों ने तांदुला जलाशय से मांगा पानी - जिला किसान मोर्चा

बालोद में किसानों ने रबी की फसल के लिए तांदुला जलाशय से पानी छोड़े जाने की मांग की है.इसके लिए राज्य किसान मोर्चा की अगुवाई में जिला किसान मोर्चा ने कलेक्टोरेट में ज्ञापन सौंपा. farmers demands water from Tandula reservoir

बालोद के किसानों ने तांदुला जलाशय से मांगा पानी
बालोद के किसानों ने तांदुला जलाशय से मांगा पानी
author img

By

Published : Nov 30, 2022, 5:23 PM IST

बालोद : जिला किसान मोर्चा (District Kisan Morcha)ने प्रदेश किसान मोर्चा अध्यक्ष पवन साहू के नेतृत्व में रवि फसलों के लिए तांदुला जलाशय से पानी छोड़ने की मांग लेकर कलेक्टर को ज्ञापन (Tandula reservoir in Balod ) दिया. किसान मोर्चा ने कहा कि '' रबी फसलों के लिए जितने पानी की आवश्यकता होती है उतनी पानी पर्याप्त मात्रा में जलाशयों में उपलब्ध है. इस बार बारिश अच्छी हुई है. किसानों के हित को देखते हुए जलाशयों से पानी दिया जाना चाहिए.''farmers demands water from Tandula reservoir

क्या है किसानों की परेशानी : किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष पवन साहू ने कहा कि ''दलहन तिलहन फसल लेने में कोई दिक्कत नहीं है. लेकिन बंदरों के आतंक से फसल को काफी नुकसान होता है. यहां पर फसलों की रक्षा के लिए कोई उपाय नहीं रहता. फसल बचाना चैलेंजिंग हो जाता है. जिसके कारण किसान मजबूरी बस अपने खेतों को खाली छोड़ देते हैं. जिनसे उन्हें आर्थिक नुकसान होता है.''

ये भी पढ़ें- जानिए क्यों हो रही है दल्ली राजहरा के अस्तित्व को बचाने की कोशिश

कई सारी दिक्कतों का सामना : किसान मोर्चा के महामंत्री हेमंत साहू ने जानकारी देते हुए बताया कि '' यहां पर दलहन तिलहन फसलों को लेकर कई सारी दिक्कतें है. यदि नहर नालियों के माध्यम से पानी आता है तो दलहन तिलहन की फसलें सड़ने गलने लगती है. इसके साथ ही अगर दलहन तिलहन फसल में कोई बीमारी प्रकोप हो तो उसके लिए भी शासन के चक्कर लगाने पड़ते हैं. इसलिए ध्यान की फसलों को देखते हुए रवि फसल में पानी दिया जाना चाहिए.''

बालोद : जिला किसान मोर्चा (District Kisan Morcha)ने प्रदेश किसान मोर्चा अध्यक्ष पवन साहू के नेतृत्व में रवि फसलों के लिए तांदुला जलाशय से पानी छोड़ने की मांग लेकर कलेक्टर को ज्ञापन (Tandula reservoir in Balod ) दिया. किसान मोर्चा ने कहा कि '' रबी फसलों के लिए जितने पानी की आवश्यकता होती है उतनी पानी पर्याप्त मात्रा में जलाशयों में उपलब्ध है. इस बार बारिश अच्छी हुई है. किसानों के हित को देखते हुए जलाशयों से पानी दिया जाना चाहिए.''farmers demands water from Tandula reservoir

क्या है किसानों की परेशानी : किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष पवन साहू ने कहा कि ''दलहन तिलहन फसल लेने में कोई दिक्कत नहीं है. लेकिन बंदरों के आतंक से फसल को काफी नुकसान होता है. यहां पर फसलों की रक्षा के लिए कोई उपाय नहीं रहता. फसल बचाना चैलेंजिंग हो जाता है. जिसके कारण किसान मजबूरी बस अपने खेतों को खाली छोड़ देते हैं. जिनसे उन्हें आर्थिक नुकसान होता है.''

ये भी पढ़ें- जानिए क्यों हो रही है दल्ली राजहरा के अस्तित्व को बचाने की कोशिश

कई सारी दिक्कतों का सामना : किसान मोर्चा के महामंत्री हेमंत साहू ने जानकारी देते हुए बताया कि '' यहां पर दलहन तिलहन फसलों को लेकर कई सारी दिक्कतें है. यदि नहर नालियों के माध्यम से पानी आता है तो दलहन तिलहन की फसलें सड़ने गलने लगती है. इसके साथ ही अगर दलहन तिलहन फसल में कोई बीमारी प्रकोप हो तो उसके लिए भी शासन के चक्कर लगाने पड़ते हैं. इसलिए ध्यान की फसलों को देखते हुए रवि फसल में पानी दिया जाना चाहिए.''

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.