बालोद : जिले में हाथियों के दल ने एक बार फिर आतंक मचाना शुरू कर दिया है. इस बार हाथियों के दल को जिले के गुरूर ब्लॉक में देखा गया है. हाथियों का यह दल गोटा टोला पहुंच गया है. यहां हाथी लगातार किसानों की फसल को नुकसान पहुंचा रहे हैं. खासकर गन्ने की खेत को हाथी नुकसान पहुंचा रहे हैं. जिसके बाद से ग्रामीण काफी दहशत में हैं.
![elephant-movement-increased-in-balod-forests](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/9682999_1068_9682999_1606486644608.png)
हाथियों का दल गुरूर रेंज के ग्राम गोटा टोला में पहुंच गया है. लगातार चारामा से लगे हुए गुरूर ब्लॉक के बॉर्डर के गांव में हाथियों की हलचल देखने को मिल रही है. किसानों की फसलों को कई जगह नुकसान भी पहुंचा है. हाथियों के दल ने गोटा टोला में गन्ने की फसलों को बुरी तरह से रौंद दिया है, इससे किसान काफी हताश है. उनकी महीनों की मेहनत पर पानी फिर गया है.
![elephant-movement-increased-in-balod-forests](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/9682999_1060_9682999_1606486656080.png)
गजराज के खौफ से ग्रामीण परेशान
हाथियों के आतंक से ग्रामीण और वन विभाग दोनों अलर्ट पर हैं. रात में अलाव जलाकर उन्हें भगाने का प्रयास किया जा रहा है. लगातार विभाग हाथियों को ट्रेस कर रहा है. हाथियों का यह दल चारामा की ओर आगे बढ़ गया था फिर डोकला, कंकालीन, बड़भूम के जंगलों में वापसी करते हुए वर्तमान में यह गोटा-टोला में ठहरा हुआ है.
![elephant-movement-increased-in-balod-forests](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/9682999_137_9682999_1606486668068.png)