ETV Bharat / state

बालोद: जिले में पहुंचा 23 हाथियों का दल, रेस्क्यू में जुटा वन अमला

बालोद जिले में हाथियों के झुंड के प्रवेश करने से वन विभाग में हड़कंप मचा हुआ है. जिले में 23 हाथियों के झुंड ने प्रवेश किया है, जिस पर वन विभाग की टीम लगातार नजर बनाई हुई है.

Team of elephants
हाथियों का दल
author img

By

Published : Oct 16, 2020, 12:50 AM IST

बालोद: जिले में जंगली हांथियों के एक झुंड ने प्रवेश किया है, जिसके बाद से वन विभाग में हड़कंप मचा है और वन अमला हाथी को सही रास्ते वापस जंगल की ओर ले जाने में जुटी है. वन विभाग के रेंजर रियाज खान ने बताया कि कांकेर जिले से लगे बालोद जिले के ग्राम मुजालगोंदी से हाथियों के दल ने जिले में प्रवेश किया है. वन विभाग शुक्रवार से हाथियों के लिए विशेष रेस्क्यू आपरेशन चलाएगी. इसके अलावा गांव-गांव में मुनादी भी कराई जा रही है, ताकि लोग अकेले जंगल की ओर ना जाए. सूत्रों कि माने तो हाथियों का यह दल्ली राजहरा की ओर बढ़ रहा है.

पढ़ें: SPECIAL: बालोद के खोल डोंगरी में है रहस्मयी पर्वत श्रेणी, पहचान की तलाश में है स्थल

मौजूदा समय में हाथियों का झुंड जिले के डौंडी और गुरुर ब्लॉक के जंगलों में सक्रिय बताए जा रहे हैं. ग्राम मंगलतराई कैंप से लगे जबकोहड़ा के बांध में हाथियों ने अपना डेरा जमाया हुआ है. हाथियों के प्रवेश से सबसे ज्यादा चिंतित किसान नजर आ रहे हैं. क्योंकि खेतों में फसलें खड़ी है और यदि हाथियों का दल भटका तो खड़ी फसलों को काफी नुकसान पहुंच सकता है. हाथियों को देख ग्रामीण भी काफी शोरगुल करने लगते हैं, जिसके कारण हाथी गुस्से में आकर इधर-उधर भटकने लगते हैं. वन विभाग की ओर से ग्रामीणों से अपील कि जा रही है कि हाथी के साथ छेड़छाड़ ना करें.

हाथियों के झुंड में 23 हाथी शामिल

वन विभाग को मुताबिक हाथियों के झुंड में कुल 23 हाथी शामिल हैं. इसके पहले दुर्ग रेंज केसीसी एफबी क्षेत्र का दौरा कर चुके हैं. अब वन विभाग की टीम आगे की रणनीति बना रही है कि हाथियों को कैसे सही दिशा देते हुए वापस जंगलों की ओर भेजा जाए. अभी तक किसी तरह कोई हताहत होने की बात सामने नहीं आई है. जिले के बालोद वन परिक्षेत्र, दल्ली राजहरा वन परिक्षेत्र और अन्य परिक्षेत्र की संयुक्त टीम हाथियों पर निगरानी रखी हुई है.

बालोद: जिले में जंगली हांथियों के एक झुंड ने प्रवेश किया है, जिसके बाद से वन विभाग में हड़कंप मचा है और वन अमला हाथी को सही रास्ते वापस जंगल की ओर ले जाने में जुटी है. वन विभाग के रेंजर रियाज खान ने बताया कि कांकेर जिले से लगे बालोद जिले के ग्राम मुजालगोंदी से हाथियों के दल ने जिले में प्रवेश किया है. वन विभाग शुक्रवार से हाथियों के लिए विशेष रेस्क्यू आपरेशन चलाएगी. इसके अलावा गांव-गांव में मुनादी भी कराई जा रही है, ताकि लोग अकेले जंगल की ओर ना जाए. सूत्रों कि माने तो हाथियों का यह दल्ली राजहरा की ओर बढ़ रहा है.

पढ़ें: SPECIAL: बालोद के खोल डोंगरी में है रहस्मयी पर्वत श्रेणी, पहचान की तलाश में है स्थल

मौजूदा समय में हाथियों का झुंड जिले के डौंडी और गुरुर ब्लॉक के जंगलों में सक्रिय बताए जा रहे हैं. ग्राम मंगलतराई कैंप से लगे जबकोहड़ा के बांध में हाथियों ने अपना डेरा जमाया हुआ है. हाथियों के प्रवेश से सबसे ज्यादा चिंतित किसान नजर आ रहे हैं. क्योंकि खेतों में फसलें खड़ी है और यदि हाथियों का दल भटका तो खड़ी फसलों को काफी नुकसान पहुंच सकता है. हाथियों को देख ग्रामीण भी काफी शोरगुल करने लगते हैं, जिसके कारण हाथी गुस्से में आकर इधर-उधर भटकने लगते हैं. वन विभाग की ओर से ग्रामीणों से अपील कि जा रही है कि हाथी के साथ छेड़छाड़ ना करें.

हाथियों के झुंड में 23 हाथी शामिल

वन विभाग को मुताबिक हाथियों के झुंड में कुल 23 हाथी शामिल हैं. इसके पहले दुर्ग रेंज केसीसी एफबी क्षेत्र का दौरा कर चुके हैं. अब वन विभाग की टीम आगे की रणनीति बना रही है कि हाथियों को कैसे सही दिशा देते हुए वापस जंगलों की ओर भेजा जाए. अभी तक किसी तरह कोई हताहत होने की बात सामने नहीं आई है. जिले के बालोद वन परिक्षेत्र, दल्ली राजहरा वन परिक्षेत्र और अन्य परिक्षेत्र की संयुक्त टीम हाथियों पर निगरानी रखी हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.