ETV Bharat / state

Collector SP Reached Balod For Election Campaign:बालोद के भंवरामरा पहुंचे कलेक्टर एसपी, लोगों को निष्पक्ष मतदान के लिए दिलाई शपथ

Collector SP Reached Balod For Election Campaign:बालोद के भंवरामरा गांव में बुधवार को जिला कलेक्टर और एसपी पहुंचे.यहां लोगों को निष्पक्ष मतदान के लिए शपथ दिलाई. इस दौरान गांव के लोगों ने कलेक्टर और एसपी का अनोखे तरीके से स्वागत किया.

Collector SP Reached Balod For Election Campaign
बालोद के भंवरामरा पहुंचे कलेक्टर एसपी
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Oct 19, 2023, 12:06 AM IST

बालोद में निष्पक्ष मतदान के लिए दिलाई शपथ

बालोद: छत्तीसगढ़ में दो चरणों में चुनाव होने हैं. पहले चरण में 7 नवंबर तो दूसरे चरण में 17 नवंबर को मतदान होना है. बालोद जिले में 17 नवंबर को दूसरे चरण में मतदान होगा. इस बीच बुधवार को कलेक्टर कुलदीप शर्मा और पुलिस अधीक्षक जितेंद्र यादव डौंडीलोहारा ब्लॉक पहुंचे. डौंडीलोहारा ब्लॉक के वनांचल क्षेत्र के भंवरमरा गांव जिला कलेक्टर और एसपी का अनोखे ढंग से ग्रामीणों स्वागत किया. गांव की महिलाओं ने सिर पर कलश लेकर एसपी और कलेक्टर का स्वागत किया.

एसपी और कलेक्टर ने ग्रामीणों के साथ खेला क्रिकेट: इस दौरान कलेक्टर और एसपी गांव में मतदाता जागरूकता का स्लोगन लिखते नजर आए. साथ ही लोगों को मतदान के लिए जागरूक भी किया. कलेक्टर और एसपी ने बच्चों और ग्रामीणों को मतदान से संबंधित सवाल तो पूछने पर सही जवाब पर प्रोत्साहन के लिए छत्तीसगढ़ी व्यंजन, चॉकलेट और पौधे भेंट किए.इसके अलावा कलेक्टर और एसपी की टीम और ग्रामीणों की टीम ने एक साथ क्रिकेट मैच भी खेला.

100 प्रतिशत मतदान हो, इसका हर संभव प्रयास किया जाएगा. आज हम वनांचल क्षेत्र में पहुंचे हुए हैं. यहां का उत्साह देखकर ऐसा लग रहा है कि लोग बालोद जिले में बढ़चढ़ कर मतदान करेंगे.-कुलदीप शर्मा, कलेक्टर

लोगों में मतदान को लेकर उत्साह: बालोद जिला पुलिस अधीक्षक जितेंद्र कुमार यादव ने कहा कि, " स्वतंत्र मतदान कराना हमारा लक्ष्य है. इसके लिए हम वनांचल क्षेत्र के दौरे पर हैं. हमारे सभी फ्लाइंग स्क्वॉड और जितने भी प्रशासन और पुलिस प्रशासन की टीम है, वह फील्ड में रहकर काम कर रही है. भंवरमरा गांव के लोगों का उत्साह देखकर ऐसा लग रहा है कि यहां के लोग अधिक से अधिक मतदान करेंगे."

कलेक्टर और एसपी ने दिलाई शपथ: जिला कलेक्टर और एसपी ने गांव में लोगों को मतदान के लिए शपथ दिलाई.इसके साथ ही निष्पक्ष मतदान करने की अपील की. इस दौरान जिला कलेक्टर और एसपी के साथ जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी रेणुका श्रीवास्तव, स्थानीय एसडीएम, स्थानीय पुलिस सहित अनुविभागीय अधिकारी भी मौजूद रहे.

बालोद में निष्पक्ष मतदान के लिए दिलाई शपथ

बालोद: छत्तीसगढ़ में दो चरणों में चुनाव होने हैं. पहले चरण में 7 नवंबर तो दूसरे चरण में 17 नवंबर को मतदान होना है. बालोद जिले में 17 नवंबर को दूसरे चरण में मतदान होगा. इस बीच बुधवार को कलेक्टर कुलदीप शर्मा और पुलिस अधीक्षक जितेंद्र यादव डौंडीलोहारा ब्लॉक पहुंचे. डौंडीलोहारा ब्लॉक के वनांचल क्षेत्र के भंवरमरा गांव जिला कलेक्टर और एसपी का अनोखे ढंग से ग्रामीणों स्वागत किया. गांव की महिलाओं ने सिर पर कलश लेकर एसपी और कलेक्टर का स्वागत किया.

एसपी और कलेक्टर ने ग्रामीणों के साथ खेला क्रिकेट: इस दौरान कलेक्टर और एसपी गांव में मतदाता जागरूकता का स्लोगन लिखते नजर आए. साथ ही लोगों को मतदान के लिए जागरूक भी किया. कलेक्टर और एसपी ने बच्चों और ग्रामीणों को मतदान से संबंधित सवाल तो पूछने पर सही जवाब पर प्रोत्साहन के लिए छत्तीसगढ़ी व्यंजन, चॉकलेट और पौधे भेंट किए.इसके अलावा कलेक्टर और एसपी की टीम और ग्रामीणों की टीम ने एक साथ क्रिकेट मैच भी खेला.

100 प्रतिशत मतदान हो, इसका हर संभव प्रयास किया जाएगा. आज हम वनांचल क्षेत्र में पहुंचे हुए हैं. यहां का उत्साह देखकर ऐसा लग रहा है कि लोग बालोद जिले में बढ़चढ़ कर मतदान करेंगे.-कुलदीप शर्मा, कलेक्टर

लोगों में मतदान को लेकर उत्साह: बालोद जिला पुलिस अधीक्षक जितेंद्र कुमार यादव ने कहा कि, " स्वतंत्र मतदान कराना हमारा लक्ष्य है. इसके लिए हम वनांचल क्षेत्र के दौरे पर हैं. हमारे सभी फ्लाइंग स्क्वॉड और जितने भी प्रशासन और पुलिस प्रशासन की टीम है, वह फील्ड में रहकर काम कर रही है. भंवरमरा गांव के लोगों का उत्साह देखकर ऐसा लग रहा है कि यहां के लोग अधिक से अधिक मतदान करेंगे."

कलेक्टर और एसपी ने दिलाई शपथ: जिला कलेक्टर और एसपी ने गांव में लोगों को मतदान के लिए शपथ दिलाई.इसके साथ ही निष्पक्ष मतदान करने की अपील की. इस दौरान जिला कलेक्टर और एसपी के साथ जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी रेणुका श्रीवास्तव, स्थानीय एसडीएम, स्थानीय पुलिस सहित अनुविभागीय अधिकारी भी मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.