ETV Bharat / state

बालोद: डौंडी में हाथियों का आतंक, फसल हुई चौपट, जायजा लेने पहुंचे कलेक्टर

जिले में हाथियों के झुंड ने फिर आतंक मचा दिया है. हाथियों ने किसानों की फसलों को भी काफी नुकसान पहुंचाया है. शुक्रवार को नुकसान का जायजा लेने कलेक्टर डौंडी पहुंचे. यहां उन्होंने किसानों को उचित मुआवजा देने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए.

author img

By

Published : Oct 29, 2020, 9:59 PM IST

Collector inspected the damage
जायजा लेते कलेक्टर

बालोद: जिले में पहुंचे चंदा हाथियों के दल ने एक बार फिर बालोद जिले में दस्तक दी है. जिले के डौंडी विकासखंड क्षेत्र के कुछ गांवों में फसलों को हाथियों ने नुकसान भी पहुंचाया है. जिसका जायजा लेने बालोद कलेक्टर जनमेजय महोबे गुरूवार को पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह मीणा और वनमंडल अधिकारी सतोविशा समाजदार के साथ डौंडी विकासखंड के लिमउडीह पहुंचे.

Collector inspected the damage
अधिकारियों से बातचीत करते कलेक्टर

अधिकारियों ने ग्रामीणों से की चर्चा

अधिकारियों ने ग्रामीणों से चर्चा कर हाथियों के विचरण से क्षति की जानकारी ली. कलेक्टर ने ग्रामीणों को बताया कि मुआवजा प्रकरण तैयार करने के संबध में आवश्यक दिशा निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया गया है. कलेक्टर की इस बात से ग्रामीण काफी संतुष्ट हुए. हाथियों से नुकसान के बाद ग्रामीणों को मुआवजे का डर सताने लगा था. जो कलेक्टर के आश्वासन के बाद खत्म हुआ.

एक महीने में 2 बेबी एलीफेंट की मौत, एपीओ के तहत 8 घंटे तक सीसीएफ ने ली बैठक

कृषि अधिकारियों को किया निर्देशित

कलेक्टर ने कृषि विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि जिन किसानों के खेतों की फसलों को नुकसान हुआ है, उन्हें रबी फसल के लिए जरूरी मार्गदर्शन दें. कलेक्टर ने ग्रामीणों से शासकीय उचित मूल्य की दुकान से राशन मिलने और आंगनबाड़ी केंद्र के जरिए गरम भोजन मिलने के बारे में भी जानकारी ली. ग्रामीणों ने कलेक्टर को बताया कि शासकीय उचित मूल्य की दुकान से राशन और आंगनबाड़ी केंद्र से हितग्राहियों को गरम खाना मिल रहा है.

हांथियो से दूर रहने की अपील

कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक और वनमंडल अधिकारी ने ग्रामीणों से अपील करते हुए कहा कि वे हाथियों से दूर रहें और उन्हें न छेड़ें. छेड़ने की स्थिति में ही अक्सर हाथी गुस्से में आते हैं और यहां वहां भागने लगते हैं. जिससे फसलों को नुकसान होता है. कलेक्टर के निरीक्षण के दौरान एसडीएम ऋषिकेश तिवारी और तहसीलदार प्रतिमा ठाकरे भी मौजूद रहीं.

बालोद: जिले में पहुंचे चंदा हाथियों के दल ने एक बार फिर बालोद जिले में दस्तक दी है. जिले के डौंडी विकासखंड क्षेत्र के कुछ गांवों में फसलों को हाथियों ने नुकसान भी पहुंचाया है. जिसका जायजा लेने बालोद कलेक्टर जनमेजय महोबे गुरूवार को पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह मीणा और वनमंडल अधिकारी सतोविशा समाजदार के साथ डौंडी विकासखंड के लिमउडीह पहुंचे.

Collector inspected the damage
अधिकारियों से बातचीत करते कलेक्टर

अधिकारियों ने ग्रामीणों से की चर्चा

अधिकारियों ने ग्रामीणों से चर्चा कर हाथियों के विचरण से क्षति की जानकारी ली. कलेक्टर ने ग्रामीणों को बताया कि मुआवजा प्रकरण तैयार करने के संबध में आवश्यक दिशा निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया गया है. कलेक्टर की इस बात से ग्रामीण काफी संतुष्ट हुए. हाथियों से नुकसान के बाद ग्रामीणों को मुआवजे का डर सताने लगा था. जो कलेक्टर के आश्वासन के बाद खत्म हुआ.

एक महीने में 2 बेबी एलीफेंट की मौत, एपीओ के तहत 8 घंटे तक सीसीएफ ने ली बैठक

कृषि अधिकारियों को किया निर्देशित

कलेक्टर ने कृषि विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि जिन किसानों के खेतों की फसलों को नुकसान हुआ है, उन्हें रबी फसल के लिए जरूरी मार्गदर्शन दें. कलेक्टर ने ग्रामीणों से शासकीय उचित मूल्य की दुकान से राशन मिलने और आंगनबाड़ी केंद्र के जरिए गरम भोजन मिलने के बारे में भी जानकारी ली. ग्रामीणों ने कलेक्टर को बताया कि शासकीय उचित मूल्य की दुकान से राशन और आंगनबाड़ी केंद्र से हितग्राहियों को गरम खाना मिल रहा है.

हांथियो से दूर रहने की अपील

कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक और वनमंडल अधिकारी ने ग्रामीणों से अपील करते हुए कहा कि वे हाथियों से दूर रहें और उन्हें न छेड़ें. छेड़ने की स्थिति में ही अक्सर हाथी गुस्से में आते हैं और यहां वहां भागने लगते हैं. जिससे फसलों को नुकसान होता है. कलेक्टर के निरीक्षण के दौरान एसडीएम ऋषिकेश तिवारी और तहसीलदार प्रतिमा ठाकरे भी मौजूद रहीं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.