बालोद: बालोद जिले के डौंडी विकासखंड में खेत जुताई के दौरान एक तीन साल के मासूम की मौत हो गई, जबकि मासूम का पिता गंभीर रुप से घायल है. घटना कांकेर जिले के कच्चे चौकी क्षेत्र की है. यहां बुधवार को एक शख्स खेत की जुताई कर रहा था. इस दौरान ट्रैक्टर पलटने से 3 साल के मासूम की मौके पर ही मौत हो गई.
यूं हुआ हादसा: कच्चे चौकी क्षेत्र से कुछ दूरी पर स्थित लिम्हा टोला गांव में ओंकार के मौसा रहते हैं. वहीं ओंकार ट्रैक्टर चलाने के लिए आया था. आज ओंकार ट्रैक्टर लेकर खेत की जुताई करने के लिए कच्चे चौकी क्षेत्र गया हुआ था. साथ में ओंकार अपने 3 साल के बेटे को भी ले गया था. फिलहाल डौंडी पुलिस मामले की जांच कर रही है.
यह भी पढ़ें: Raipur : पति ने चरित्र शंका में पत्नी की हत्या की
अनियंत्रित होकर पलटा ट्रैक्टर : ओंकार खेत की जुताई कर रहा था. तभी ट्रैक्टर अचानक अनियंत्रित होकर पलट गया. ट्रैक्टर चला रहा ओंकार और उसका तीन साल का बेटा ट्रैक्टर के नीचे दब गए. घटना के बाद वहां मौजूद लोगों ने ओंकार और उसके तीन साल के बेटे को डौंडी के सरकारी अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने मासूम को मृत घोषित कर दिया, जबकि ओंकार की हालत गंभीर बनी हुई है.
जानिए डौंडी थाना प्रभारी ने क्या कहा: इस मामले में डौंडी थाना प्रभारी कैलाश चंद्र मरई के निर्देशन में मर्ग कायम किया गया. थाना प्रभारी कैलाश चंद्र मरई ने बताया कि "हमें सूचना मिली थी एक ट्रैक्टर पलटने से पिता और उसका तीन साल का बेटा जख्मी हुआ है. अस्पताल में मासूम बेटे को मृत घोषित कर दिया गया. फिलहाल ओंकार की हालत गंभीर बनी हुई है."