बालोद/अंबिकापुर/दुर्ग/ रायपुर: छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने रविवार को 30 विधानसभा सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है. नवरात्र के पहले दिन कांग्रेस के प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी की गई है. इस लिस्ट में कई पुराने नेता हैं, तो कई नए नेता भी शामिल हैं. टिकट मिलने पर कांग्रेस के पुराने नेताओं ने पार्टी का आभार व्यक्त किया है. वहीं, बीजेपी ने कांग्रेस की लिस्ट नवरात्र के पहले दिन जारी होने पर कटाक्ष किया है. अरुण साव ने कांग्रेस पर सनातनी होने का ढोंग करने की बात कही है.
डौंडीलोहारा विधानसभा सीट से अनिला भेड़िया को टिकट: कांग्रेस उम्मीदवारों की पहली लिस्ट में अनिला भेड़िया का नाम भी शामिल है.अनिला भेड़िया को बालोद जिले के अनुसूचित जनजाति आरक्षित डौंडीलोहारा विधानसभा सीट से टिकट मिला है.इस सीट से लगातार दो बार उन्होंने जीत हासिल की है. तीसरी बार भी कांग्रेस ने इन पर भरोसा जताया है. टिकट मिलने पर कांग्रेस प्रत्याशी अनिला भेड़िया ने कहा कि,"सरकार द्वारा किए गए कार्यों को हम जनता तक लेकर जाएंगे. जनता चाह रही है कि फिर से छत्तीसगढ़ में तेजी से विकास हो और फिर से सरकार बने." वहीं, उन्होंने डौंडीलोहारा विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी देवलाल ठाकुर पर तंज कसा. उन्होंने कहा कि,"जो व्यक्ति अपने घर का नहीं हो पाया, वो जनता का क्या होगा. भाजपा ने ऐसे व्यक्ति को टिकट दिया है, जिसे कांग्रेस ने जिला पंचायत अध्यक्ष बनाया. बता दें कि डौंडीलोहारा विधानसभा सीट बीजेपी ने देवलाल ठाकुर को टिकट दिया है.
दुर्ग ग्रामीण विधानसभा सीट से ताम्रध्वज साहू मैदान में: छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रत्याशियों की पहली लिस्ट में प्रदेश के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू का नाम भी शामिल है. ताम्रध्वज साहू पर पार्टी हाई कमान ने एक बार फिर भरोसा जताया है. दुर्ग ग्रामीण से कांग्रेस पार्टी ने ताम्रध्वज साहू को प्रत्याशी घोषित किया है. साल 2018 के चुनाव में 24 हजार से अधिक मतों से जीत दर्ज करने के बाद गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने अपने विधानसभा क्षेत्र में समुचित विकास कराया था. क्षेत्र की जनता को नए रिसाली नगर निगम की सौगात भी दी थी. अपने क्षेत्र में ताम्रध्वज साहू ने कई विकास कार्य किए हैं. टिकट मिलने पर ताम्रध्वज साहू ने पार्टि का आभार जताया है. बता दें कि दुर्ग ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र कांग्रेस का गढ़ माना जाता है. इस सीट पर भाजपा से ललित चंद्राकर चुनावी मैदान में हैं.
सीतापुर विधानसभा सीट से अमरजीत भगत को फिर मौका : कांग्रेस प्रत्याशियों की पहली लिस्ट में अमरजीत भगत का नाम भी शामिल है. सीतापुर विधानसभा सीट से कांग्रेस ने अमरजीत भगत को टिकट दिया है. अम्बिकापुर के सीतापुर विधानसभा से खाद्य मंत्री अमरजीत भगत विधायक हैं.वहीं, प्रदेश के डिप्टी सीएम टीएस सिंह देव को भी कांग्रेस ने अम्बिकापुर से टिकट दिया है. अमरजीत भगत को 5वीं बार टिकट मिलने पर उन्होंने कांग्रेस पार्टी का आभार व्यक्त किया है. उन्होंने कहा है कि चार बार सीतापुर विधानसभा क्षेत्र में जनता ने मुझे काम करने का मौका दिया है. मैंने विपक्ष में रहकर 3 सालों तक क्षेत्र की जनता के लिए काम किया है. जब चौथे साल 2018 में कांग्रेस की सरकार बनी तो जो भी काम अधूरे थे, उसे बखूबी पूरा किया है. जो काम अधूरे रह गए हैं उसे आने वाले सालों में पूरा करूंगा. बता दें कि बीजेपी ने सीतापुर विधानसभा सीट से रामकुमार टोप्पो टिकट दिया है.
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव का कांग्रेस पर कटाक्ष : कांग्रेस ने नवरात्रि के पहले दिन अपने 30 विधानसभा क्षेत्र में अपने उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है. सूची जारी होते ही भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कांग्रेस पर कटाक्ष किया है. अरुण साव ने कहा कि, "कांग्रेस पार्टी ने नवरात्रि के दिन अपने 30 प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर अपने आप को सनातन प्रेमी होने का ढोंग कर रही है. सनातन के नाम पर यह लोग ढोंग कर रहे हैं. कबीरधाम में तीन शिवलिंग गायब होना, पार्वती मैया से अभद्रता, कबीरधाम, बिरनपुर, मोहला मानपुर की घटनाएं, बिरनपुर मामले में न्यायालय का फैसला आना ये सब बताता है कि कांग्रेस सनातन से हमेशा से घृणा करती आई है. जिस प्रकार से कांग्रेस पार्टी को आठ अपने विधायकों की टिकट काटनी पड़ी, यह बताता है कि कांग्रेस सरकार ने प्रदेश में जनता के लिए कुछ नहीं किया है. उसका ठीकरा विधायकों पर मुख्यमंत्री फोड़ रहे हैं."
बता दें कि बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने कांग्रेस पर सनातन धर्म के प्रेमी होने का ढोंग करने का आरोप लगाया है. साथ ही भ्रष्टाचारियों को टिकट देने की बात कही है. अरुण साव के बयान पर अब तक कांग्रेस के नेताओं की कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.