बालोद: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दूसरे कार्यकाल का 1 साल पूरा हो रहा है. इसपर भारतीय जनता पार्टी के नेता और कार्यकर्ता अपनी सरकार की उपलब्धियों का बखान करने जनता के बीच जा रहे हैं. इसके लिए विशेष कार्य योजना भी बनाई गई है.
मंडल और जोन स्तर के साथ कार्यकर्ता अब घर-घर जाकर मोदी सरकार के कामों का बखान करेंगे. भारतीय जनता पार्टी के बालोद के जिला अध्यक्ष कृष्णकांत पवार ने बताया कि जिले में इसकी शुरुआत हो चुकी है. इसके तहत कार्यकर्ता ग्रामीण इलाकों में भी घर-घर जाकर लोगों को मोदी सरकार की उपलब्धियों के बारे में बताएंगे.
'अच्छा बीता एक साल'
भाजपा कार्यकर्ताओं ने बताया कि मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का पहला साल बहुत ही प्रभावशाली और चुनौतीपूर्ण रहा. प्रभावशाली इसलिए रहा, क्योंकि सरकार ने सरकारी योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाया है. इसके अलावा देश के विकास के लिए मजबूत बुनियादी ढांचा बनाने के साथ दशकों से लटके मुद्दों के समाधान खोजा है.
चुनौतियों से भरा रहा एक साल
कार्यकर्ताओं ने बताया कि ये एक साल काफी चुनौतीपूर्ण भी रहा, क्योंकि कोरोना संक्रमण और चक्रवातीय तूफान के कारण देश को आर्थिक संकट के साथ तमाम तरह की परेशानियों को झेलना पड़ा है. हालांकि देश में एक बेहतर सरकार है जो इस संकट से उबरने की पूरी कोशिश कर रही है.
सरकार के पास दृष्टि और दूरदर्शिता
मोदी सरकार के पास दृष्टि और दूरदर्शिता है, जो इस चुनौतीपूर्ण समय से देश को बाहर निकालने का सामर्थ्य रखता है.
मोदी सरकार की उपलब्धियां
ग्रामीण मंडल की बैठक के साथ ही इस कार्य की शुरुआत भाजपा ने कर दी है. भाजपा कार्यकर्ताओं ने बताया कि सरकार ने 1 साल में कई महत्वपूर्ण फैसले लिए हैं. जिसमें सेना के लिए महत्वपूर्ण निर्णय, आत्मनिर्भर भारत, कोविड-19 संकट और प्रबंधन शामिल है.
कोरोना काल में निभाई जिम्मेदारी
कार्यकर्ताओं ने बताया कि लॉकडाउन से पहले 1 हजार 440 देशी और विदेशी नागरिकों को बचाया गया है. साथ ही 30 देशों में फंसे 72 हजार 500 से अधिक नागरिकों को वापस लाया गया है. इसके अलावा देश के अन्य राज्यों में रोजी-रोटी के लिए गए प्रवासी मजदूरों को अपने घर तक पहुंचाने के लिए विशेष ट्रेन चलाया गया है. ये सभी मोदी सरकार की उपलब्धियां हैं.