ETV Bharat / state

चूड़ी और चुन्नी की गुनाहगार है भूपेश सरकार: बीजेपी महिला मोर्चा - chhattisgarh news

बालोद में भारतीय जनता महिला मोर्चा ने प्रदेश में महिलाओं के साथ लगातार घट रही वारदातों के खिलाफ हमला बोला है. महिला मोर्चा कार्यकर्ताओं ने शहर में कैंडल मार्च निकाल कर और राज्यपाल के नाम तहसीलदार को ज्ञापन भी सौंपा है.

Bharatiya Janata Party Mahila Morcha protested against rape in chhattisgarh  in balod
बीजेपी महिला मोर्चा ने निकाला कैंडल मार्च
author img

By

Published : Oct 12, 2020, 8:21 PM IST

Updated : Oct 12, 2020, 8:34 PM IST

बालोद: महिलाओं के साथ लगातार हो रही वारदात के खिलाफ भारतीय जनता महिला मोर्चा ने धरना दिया है. महिला मोर्चा की टीम ने सरकार के खिलाफ हमला बोलते हुए कहा कि यहां पर एक के बाद एक घटनाएं हो रही हैं और प्रदेश सरकार के मंत्री इसे छोटी घटना बता रहे हैं. इस दौरान महिला मोर्चा की कार्यकर्ताओं ने शहर में कैंडल मार्च भी निकाला. महिलाओं ने केशकाल के पीड़ित के परिवार के सदस्य को नौकरी देने की मांग की है. साथ ही इस तरह के मामलों की निष्पक्ष जांच और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की गई.

बीजेपी महिला मोर्चा का प्रदर्शन

प्रदेश महिला मोर्चा की अध्यक्ष शालिनी राजपूत ने कहा कि भूपेश बघेल की सरकार जब से सत्ता में आई है, तब से छत्तीसगढ़ को किसी की नजर लग गई है. बलात्कारों का सिलसिला चल पड़ा है. महिला सशक्तिकरण महिला स्वाभिमान और अस्मत की सुरक्षा के तमाम सरकारी दावे दम तोड़ते नजर आ रहे हैं. उन्होंने आगे कहा कि जब शासक कमजोर होता है तो व्यवस्थाएं अनियंत्रित हो जाती है. पुलिस की इतनी ताकत हो जाती है FIR दर्ज कराने के लिए घूस मांगते हैं. उन्होंने भूपेश बघेल की सरकार को चूड़ी और चुन्नी का गुनाहगार बताया.

Bharatiya Janata Party Mahila Morcha protested against rape in chhattisgarh  in balod
भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा
पढ़ें- जशपुर: युवती के अपहरण और गैंगरेप मामले में दो आरोपी गिरफ्तार, एक की तलाश जारी


राज्यपाल को सौंपा ज्ञापन

भाजपा की महिला मोर्चा के जिला अध्यक्ष भुनेश्वरी ठाकुर ने भी प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि सरकार जहां महिलाओं के सम्मान की बड़ी-बड़ी बातें तो करती है, लेकिन उसे निभा पाने में पूरी तरह अक्षम साबित हो रही है. जब से यहां कांग्रेस की सरकार आई है, तब से महिलाओं के साथ निरंतर घटना हो रही है. सभी वक्ताओं ने अपने-अपने विचार भूपेश बघेल की सरकार के खिलाफ रखें. जिसके बाद महिला मोर्चा कार्यकर्ताओं ने शहर में कैंडल मार्च निकाला और राज्यपाल के नाम तहसीलदार को ज्ञापन भी सौंपा गया.

बालोद: महिलाओं के साथ लगातार हो रही वारदात के खिलाफ भारतीय जनता महिला मोर्चा ने धरना दिया है. महिला मोर्चा की टीम ने सरकार के खिलाफ हमला बोलते हुए कहा कि यहां पर एक के बाद एक घटनाएं हो रही हैं और प्रदेश सरकार के मंत्री इसे छोटी घटना बता रहे हैं. इस दौरान महिला मोर्चा की कार्यकर्ताओं ने शहर में कैंडल मार्च भी निकाला. महिलाओं ने केशकाल के पीड़ित के परिवार के सदस्य को नौकरी देने की मांग की है. साथ ही इस तरह के मामलों की निष्पक्ष जांच और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की गई.

बीजेपी महिला मोर्चा का प्रदर्शन

प्रदेश महिला मोर्चा की अध्यक्ष शालिनी राजपूत ने कहा कि भूपेश बघेल की सरकार जब से सत्ता में आई है, तब से छत्तीसगढ़ को किसी की नजर लग गई है. बलात्कारों का सिलसिला चल पड़ा है. महिला सशक्तिकरण महिला स्वाभिमान और अस्मत की सुरक्षा के तमाम सरकारी दावे दम तोड़ते नजर आ रहे हैं. उन्होंने आगे कहा कि जब शासक कमजोर होता है तो व्यवस्थाएं अनियंत्रित हो जाती है. पुलिस की इतनी ताकत हो जाती है FIR दर्ज कराने के लिए घूस मांगते हैं. उन्होंने भूपेश बघेल की सरकार को चूड़ी और चुन्नी का गुनाहगार बताया.

Bharatiya Janata Party Mahila Morcha protested against rape in chhattisgarh  in balod
भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा
पढ़ें- जशपुर: युवती के अपहरण और गैंगरेप मामले में दो आरोपी गिरफ्तार, एक की तलाश जारी


राज्यपाल को सौंपा ज्ञापन

भाजपा की महिला मोर्चा के जिला अध्यक्ष भुनेश्वरी ठाकुर ने भी प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि सरकार जहां महिलाओं के सम्मान की बड़ी-बड़ी बातें तो करती है, लेकिन उसे निभा पाने में पूरी तरह अक्षम साबित हो रही है. जब से यहां कांग्रेस की सरकार आई है, तब से महिलाओं के साथ निरंतर घटना हो रही है. सभी वक्ताओं ने अपने-अपने विचार भूपेश बघेल की सरकार के खिलाफ रखें. जिसके बाद महिला मोर्चा कार्यकर्ताओं ने शहर में कैंडल मार्च निकाला और राज्यपाल के नाम तहसीलदार को ज्ञापन भी सौंपा गया.

Last Updated : Oct 12, 2020, 8:34 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.