बालोद: महिलाओं के साथ लगातार हो रही वारदात के खिलाफ भारतीय जनता महिला मोर्चा ने धरना दिया है. महिला मोर्चा की टीम ने सरकार के खिलाफ हमला बोलते हुए कहा कि यहां पर एक के बाद एक घटनाएं हो रही हैं और प्रदेश सरकार के मंत्री इसे छोटी घटना बता रहे हैं. इस दौरान महिला मोर्चा की कार्यकर्ताओं ने शहर में कैंडल मार्च भी निकाला. महिलाओं ने केशकाल के पीड़ित के परिवार के सदस्य को नौकरी देने की मांग की है. साथ ही इस तरह के मामलों की निष्पक्ष जांच और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की गई.
प्रदेश महिला मोर्चा की अध्यक्ष शालिनी राजपूत ने कहा कि भूपेश बघेल की सरकार जब से सत्ता में आई है, तब से छत्तीसगढ़ को किसी की नजर लग गई है. बलात्कारों का सिलसिला चल पड़ा है. महिला सशक्तिकरण महिला स्वाभिमान और अस्मत की सुरक्षा के तमाम सरकारी दावे दम तोड़ते नजर आ रहे हैं. उन्होंने आगे कहा कि जब शासक कमजोर होता है तो व्यवस्थाएं अनियंत्रित हो जाती है. पुलिस की इतनी ताकत हो जाती है FIR दर्ज कराने के लिए घूस मांगते हैं. उन्होंने भूपेश बघेल की सरकार को चूड़ी और चुन्नी का गुनाहगार बताया.
राज्यपाल को सौंपा ज्ञापन
भाजपा की महिला मोर्चा के जिला अध्यक्ष भुनेश्वरी ठाकुर ने भी प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि सरकार जहां महिलाओं के सम्मान की बड़ी-बड़ी बातें तो करती है, लेकिन उसे निभा पाने में पूरी तरह अक्षम साबित हो रही है. जब से यहां कांग्रेस की सरकार आई है, तब से महिलाओं के साथ निरंतर घटना हो रही है. सभी वक्ताओं ने अपने-अपने विचार भूपेश बघेल की सरकार के खिलाफ रखें. जिसके बाद महिला मोर्चा कार्यकर्ताओं ने शहर में कैंडल मार्च निकाला और राज्यपाल के नाम तहसीलदार को ज्ञापन भी सौंपा गया.