ETV Bharat / state

BJP Protest For Non Standard Fertilizers:अमानक खाद और बीज के मुद्दे पर बीजेपी का हल्लाबोल, कलेक्टोरेट के बाहर पुलिस से झड़प, खाद का पैसा मांगा वापस - अमानक खाद

BJP Protest For Non Standard Fertilizers बालोद में अमानक खाद और बीज की बिक्री के खिलाफ बीजेपी ने जमकर हल्ला बोला.कलेक्टोरेट गेट के सामने बीजेपी कार्यकर्ताओं ने खाद की बोरिया पटककर प्रदर्शन किया.इस दौरान पुलिसकर्मियों और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प भी हुई

BJP Protest For Non Standard Fertilizers
अमानक खाद और बीज के मुद्दे पर बीजेपी का हल्लाबोल
author img

By

Published : Aug 8, 2023, 9:04 PM IST

Updated : Aug 9, 2023, 11:38 AM IST

अमानक खाद और बीज के मुद्दे पर बीजेपी का हल्लाबोल

बालोद : जिले में अमानक खाद और बीज की बिक्री के विरोध में बीजेपी ने जोरदार प्रदर्शन किया.बैलगाड़ी पर सवार होकर बीजेरी कार्यकर्ता कलेक्टोरेट घेराव करने निकले.इस दौरान पुलिस ने थ्री लेयर बेरिकेडिंग की थी.जिसे तोड़ते हुए बीजेपी कार्यकर्ता कलेक्टोरेट के गेट तक आ पहुंचे.इस दौरान पुलिसकर्मियों ने बीजेपी कार्यकर्ताओं को रोकने की कोशिश की.लेकिन पुलिस के इंतजाम धरे के धरे रह गए. कलेक्टोरेट में घुसने की कोशिश करने के दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच झूमाझटकी भी हुई.जिसमें पुलिसकर्मियों और बीजेपी कार्यकर्ताओं को चोटें भी आईं हैं.

क्यों बीजेपी कर रही है प्रदर्शन ?: बीजेपी का आरोप है कि प्रदेश सरकार अमानक खाद बेच रही है. किसानों को खाद के नाम पर मिट्टी थमाया जा रहा है.बीजेपी ने किसानों को खाद का पैसा वापस करने का आग्रह कलेक्टर से किया है.जिसके बाद अपर कलेक्टर शशांक पाण्डेय ने इस पूरे मामले में जांच के बाद कार्रवाई करने का आश्वासन दिया.

आज भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं ने तीन सुरक्षा घेरे तोड़े हैं. यह स्पष्ट करती है कि सरकार के प्रति लोगों में कितना गुस्सा है. एक तरफ सरकार किसान हितैषी होने की बात कहती है तो दूसरी तरफ किसानों के साथ छलावा कर रही है. -दुर्गानंद साहू,वरिष्ठ नेता बीजेपी

खराब सड़क के खिलाफ बीजेपी का अनोखा प्रदर्शन, गड्ढों के बीच में रोपा धान
घटिया सड़क और टेंडर घोटाले को लेकर बीजेपी का प्रदर्शन
पोटा केबिन के इंस्ट्रक्टर शिक्षकों ने की वेतन वृद्धि की मांग

खाद लेकर पहुंचे थे कार्यकर्ता : प्रदर्शन के दौरान बीजेपी के कार्यकर्ता अपने साथ खाद की बोरियां लेकर पहुंचे थे.इस दौरान अधिकारियों और बीजेपी कार्यकर्ताओं के बीच तीखी बहस हुई. जहां एक ओर प्रशासन जांच की बात कह रहा था.वहीं दूसरी ओर बीजेपी कार्यकर्ता खाद का पैसा वापस मांग रहे थे. प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए पुलिस ने थ्री लेयर सुरक्षा बेरिकेडिंग की थी. लेकिन पुलिस बीजेपी के कार्यकर्ताओं को रोकने में नाकाम रही.प्रदर्शनकारी तीनो सुरक्षा घेरा तोड़कर अंदर तक जा पहुंचे थे.

अमानक खाद और बीज के मुद्दे पर बीजेपी का हल्लाबोल

बालोद : जिले में अमानक खाद और बीज की बिक्री के विरोध में बीजेपी ने जोरदार प्रदर्शन किया.बैलगाड़ी पर सवार होकर बीजेरी कार्यकर्ता कलेक्टोरेट घेराव करने निकले.इस दौरान पुलिस ने थ्री लेयर बेरिकेडिंग की थी.जिसे तोड़ते हुए बीजेपी कार्यकर्ता कलेक्टोरेट के गेट तक आ पहुंचे.इस दौरान पुलिसकर्मियों ने बीजेपी कार्यकर्ताओं को रोकने की कोशिश की.लेकिन पुलिस के इंतजाम धरे के धरे रह गए. कलेक्टोरेट में घुसने की कोशिश करने के दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच झूमाझटकी भी हुई.जिसमें पुलिसकर्मियों और बीजेपी कार्यकर्ताओं को चोटें भी आईं हैं.

क्यों बीजेपी कर रही है प्रदर्शन ?: बीजेपी का आरोप है कि प्रदेश सरकार अमानक खाद बेच रही है. किसानों को खाद के नाम पर मिट्टी थमाया जा रहा है.बीजेपी ने किसानों को खाद का पैसा वापस करने का आग्रह कलेक्टर से किया है.जिसके बाद अपर कलेक्टर शशांक पाण्डेय ने इस पूरे मामले में जांच के बाद कार्रवाई करने का आश्वासन दिया.

आज भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं ने तीन सुरक्षा घेरे तोड़े हैं. यह स्पष्ट करती है कि सरकार के प्रति लोगों में कितना गुस्सा है. एक तरफ सरकार किसान हितैषी होने की बात कहती है तो दूसरी तरफ किसानों के साथ छलावा कर रही है. -दुर्गानंद साहू,वरिष्ठ नेता बीजेपी

खराब सड़क के खिलाफ बीजेपी का अनोखा प्रदर्शन, गड्ढों के बीच में रोपा धान
घटिया सड़क और टेंडर घोटाले को लेकर बीजेपी का प्रदर्शन
पोटा केबिन के इंस्ट्रक्टर शिक्षकों ने की वेतन वृद्धि की मांग

खाद लेकर पहुंचे थे कार्यकर्ता : प्रदर्शन के दौरान बीजेपी के कार्यकर्ता अपने साथ खाद की बोरियां लेकर पहुंचे थे.इस दौरान अधिकारियों और बीजेपी कार्यकर्ताओं के बीच तीखी बहस हुई. जहां एक ओर प्रशासन जांच की बात कह रहा था.वहीं दूसरी ओर बीजेपी कार्यकर्ता खाद का पैसा वापस मांग रहे थे. प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए पुलिस ने थ्री लेयर सुरक्षा बेरिकेडिंग की थी. लेकिन पुलिस बीजेपी के कार्यकर्ताओं को रोकने में नाकाम रही.प्रदर्शनकारी तीनो सुरक्षा घेरा तोड़कर अंदर तक जा पहुंचे थे.

Last Updated : Aug 9, 2023, 11:38 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.