ETV Bharat / state

आखिर क्यों बालोद में बीजेपी को मतपत्रों की सुरक्षा पर है संदेह, जानिए वजह - मतपत्रों की सुरक्षा पर है संदेह

BJP doubts ballot papers security in Balod बालोद में बीजेपी कार्यकर्ताओं को मतपत्रों की सुरक्षा पर संदेह है. यही कारण है कि सोमवार को उन्होंने कलेक्ट्रेट पहुंचकर पहले नारेबाजी की, फिर कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा.

BJP doubts ballot papers security in Balod
बालोद में बीजेपी ने कलेक्ट्रेट को सौंपा ज्ञापन
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Nov 27, 2023, 3:24 PM IST

बालोद में बीजेपी को मतपत्रों की सुरक्षा पर है संदेह

बालोद: बालोद में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने सोमवार को कलेक्ट्रेट का घेराव किया. यहां पहुंचकर बीजेपी नेताओं ने पहले तो जमकर नारेबाजी की. इसके बाद कलेक्टर के नाम बीजेपी कार्यकर्ताओं ने एक ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने शिकायत की है कि शासकीय सेवा में कार्यरत कर्मचारियों के लिए अलग से मतपत्रों की व्यवस्था की गई थी, जिसे जिले के कोषालय कक्ष में रखा गया है. उस कक्ष में हर तरह के लोगों का आना-जाना लगा हुआ है. बीजेपी ने मांग की है कि इन मतपत्रों को स्ट्रांग रूम तक पहुंचाया जाए.

मतपत्रों को स्ट्रांग रूम में रखवाने की मांग: इस दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं ने राज्य सरकार पर हेराफेरी करने का आरोप लगाया है. बीजेपी प्रत्याशी देवलाल ठाकुर ने कहा है कि, "यहां के मुख्यमंत्री कुछ भी कर सकते हैं. इसलिए हमें सुरक्षा की काफी चिंता है. इसके लिए हम प्रशासन के पास आए हैं. यहां बैलेट पेपर से जो मतदान हुआ है. उनमें भी गड़बड़ी की आशंका है. कई लोगों तक तो मत पत्र ही नहीं पहुंच पाया है." वहीं बीजेपी प्रत्याशी वीरेंद्र साहू ने कहा कि, "हम सब आज सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने की मांग लेकर आए हुए हैं. शासकीय कर्मचारियों को जो व्यवस्था दी गई थी, 80 साल से अधिक उम्र के लोगों को, जो मतदान करने की व्यवस्था दी गई थी. उस मतपत्र को सुरक्षित स्ट्रांग रूम में प्रशासन की निगरानी में हम रखने की मांग कर रहे हैं."

बता दें कि छत्तीसगढ़ में दोनों चरणों का मतदान हो चुका है.अब जनता तीन दिसंबर का इंतजार कर रही है. ऐसे में मतगणना से पहले चुनाव ड्यूटी से नाम हटवाने वाले 22 हजार कर्मचारियों के मतदान न करने को लेकर भाजपा जिलाध्यक्ष कृष्णकांत पवार ने सवाल उठाए हैं. उन्होंने मतदान ड्यूटी में शामिल होने के बाद नाम हटवाने वाले कई कर्मचारी के मतदान नहीं करने की भी बात कही है. वहीं, इस मामले में अब तक कांग्रेस की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.

कोरबा के कटघोरा वनमंडल में करंट लगने से दंतैल हाथी की मौत
गौरेला पेंड्रा मरवाही में 38901 टन सरकारी चावल मिलर्स ने नहीं किया जमा, शिकंजा कसने की तैयारी में सरकार
रायगढ़ में महिला और बच्चे की जली हुई लाश खेत में मिली, हत्या कर शव जलाने की आशंका

बालोद में बीजेपी को मतपत्रों की सुरक्षा पर है संदेह

बालोद: बालोद में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने सोमवार को कलेक्ट्रेट का घेराव किया. यहां पहुंचकर बीजेपी नेताओं ने पहले तो जमकर नारेबाजी की. इसके बाद कलेक्टर के नाम बीजेपी कार्यकर्ताओं ने एक ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने शिकायत की है कि शासकीय सेवा में कार्यरत कर्मचारियों के लिए अलग से मतपत्रों की व्यवस्था की गई थी, जिसे जिले के कोषालय कक्ष में रखा गया है. उस कक्ष में हर तरह के लोगों का आना-जाना लगा हुआ है. बीजेपी ने मांग की है कि इन मतपत्रों को स्ट्रांग रूम तक पहुंचाया जाए.

मतपत्रों को स्ट्रांग रूम में रखवाने की मांग: इस दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं ने राज्य सरकार पर हेराफेरी करने का आरोप लगाया है. बीजेपी प्रत्याशी देवलाल ठाकुर ने कहा है कि, "यहां के मुख्यमंत्री कुछ भी कर सकते हैं. इसलिए हमें सुरक्षा की काफी चिंता है. इसके लिए हम प्रशासन के पास आए हैं. यहां बैलेट पेपर से जो मतदान हुआ है. उनमें भी गड़बड़ी की आशंका है. कई लोगों तक तो मत पत्र ही नहीं पहुंच पाया है." वहीं बीजेपी प्रत्याशी वीरेंद्र साहू ने कहा कि, "हम सब आज सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने की मांग लेकर आए हुए हैं. शासकीय कर्मचारियों को जो व्यवस्था दी गई थी, 80 साल से अधिक उम्र के लोगों को, जो मतदान करने की व्यवस्था दी गई थी. उस मतपत्र को सुरक्षित स्ट्रांग रूम में प्रशासन की निगरानी में हम रखने की मांग कर रहे हैं."

बता दें कि छत्तीसगढ़ में दोनों चरणों का मतदान हो चुका है.अब जनता तीन दिसंबर का इंतजार कर रही है. ऐसे में मतगणना से पहले चुनाव ड्यूटी से नाम हटवाने वाले 22 हजार कर्मचारियों के मतदान न करने को लेकर भाजपा जिलाध्यक्ष कृष्णकांत पवार ने सवाल उठाए हैं. उन्होंने मतदान ड्यूटी में शामिल होने के बाद नाम हटवाने वाले कई कर्मचारी के मतदान नहीं करने की भी बात कही है. वहीं, इस मामले में अब तक कांग्रेस की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.

कोरबा के कटघोरा वनमंडल में करंट लगने से दंतैल हाथी की मौत
गौरेला पेंड्रा मरवाही में 38901 टन सरकारी चावल मिलर्स ने नहीं किया जमा, शिकंजा कसने की तैयारी में सरकार
रायगढ़ में महिला और बच्चे की जली हुई लाश खेत में मिली, हत्या कर शव जलाने की आशंका
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.