बालोद: जिले के दोनों नगर पालिका में अध्यक्ष पद पर कांग्रेस ने अपना परचम लहराया. वहीं जीते हुए प्रत्याशियों से मिलने प्रदेश की महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिला भेड़िया कांग्रेस भवन पहुंची और मिठाई खिलाकर सभी का अभिवादन किया.
इसके साथ ही मंत्री ने बालोद के नगर पालिका अध्यक्ष विकास चोपड़ा को गुलदस्ता भेंट कर जीत की बधाई दी. मंत्री ने अध्यक्ष विकास से कहा कि उनके नेतृत्व में नगर पालिका बेहतर विकास करेगा.
'भाजपा ने भी विकास के लिए कांग्रेस को चुना'
मंत्री अनिला भेड़िया ने नगर पालिका परिषद दल्ली राजहरा में बीजेपी के ज्यादा पार्षद होने के बावजूद भी कांग्रेस की जीत पर कहा कि, 'भाजपा के पार्षद चाहते हैं कि उनके वार्डों में भी विकास हो इसीलिए पार्षदों ने कांग्रेस को चुनना बेहतर समझा है.'
मंत्री अनिला भेड़िया ने कहा कि, 'लोग कांग्रेस पर विश्वास करते हैं और इसी का परिणाम है कि नगरीय निकाय में हमारी सरकार बनी है.'
'पंचायत चुनाव में भी कांग्रेस का नाम'
मंत्री अनिला भेड़िया बालोद के कांग्रेस भवन पहुंची, जहां उन्होंने सभी प्रत्याशियों और जनप्रतिनिधियों से भी मुलाकात की. उन्होंने इस अवसर पर त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में भी बेहतर प्रदर्शन करने का दावा किया.