ETV Bharat / state

Balod : सनौद में यात्री बस दुर्घटनाग्रस्त, टायर फटने से हादसा - सनौद में यात्री बस दुर्घटनाग्रस्त

बालोद के सनोद थाना क्षेत्र में यात्रियों से भरी बस हादसे का शिकार हो गई. यात्री बस में जरुरत से ज्यादा लोग सवार थे.जिसके कारण बस का टायर फट गया.

Sanaud of balod
यात्री बस का टायर फटने से हादसा
author img

By

Published : Mar 29, 2023, 8:17 PM IST

बालोद : जिले के सनौद थाना क्षेत्र में यात्रियों से भरी बस दुर्घटना का शिकार हो गई. जिसमें आधा दर्जन लोगों के घायल होने की खबर है.बताया जा रहा है कि बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बने दुकान के अंदर जा घुसी. हादसे के बाद मौके पर संजीवनी एंबुलेंस को भेजा गया था.लेकिन कोई भी यात्री अस्पताल नहीं गया. शुरुआती जांच में बस का टायर फटने के कारण हादसे की बात सामने आ रही है.


क्यों हुआ हादसा : सनौद थाना प्रभारी ने बताया कि '' वाहन पायल कंपनी की बताई जा रही है. जिसका नंबर सीजी 07 ई 0466 है. यह बस दुर्ग से धमतरी की ओर आ रही थी. सनौद में ही उसका टायर फट गया . जिसके बाद बस बेकाबू होकर एक दुकान के बाहर लगे शेड के खंभे से जा टकराया. टकराने के साथ ही बस में सवार लोगों में चीख-पुकार मच गई. वहीं कुछ घायल खुद से ही धमतरी अस्पताल के लिए रवाना हो गए.''

ये भी पढ़ें-रसोईयों से भरी पिकअप पलटी


खचाखच भरी हुई थी बस : थाना प्रभारी ने बताया कि " सवारियों के मुताबिक बस में लगभग 70 लोगों को भेड़ बकरियों की तरह भरा गया था.जबकि इस बस की यात्री क्षमता 45 से ज्यादा की नहीं थी. बस का मेंटनेंस भी ठीक ठाक तरीके से नहीं हो रहा था. ऐसे में जरुरत से ज्यादा सवारी लेकर चलना बस के लिए सही नहीं रहा. दुर्घटना के बाद ड्राइवर और कंडक्टर दोनों थाने में हैं. मामले की जांच की जा रही है. इस मामले में पुलिस का कहना है कि यदि कोई यात्री थाने में आकर शिकायत करता है तो विधिवत कार्रवाई की जाएगी.''

बालोद : जिले के सनौद थाना क्षेत्र में यात्रियों से भरी बस दुर्घटना का शिकार हो गई. जिसमें आधा दर्जन लोगों के घायल होने की खबर है.बताया जा रहा है कि बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बने दुकान के अंदर जा घुसी. हादसे के बाद मौके पर संजीवनी एंबुलेंस को भेजा गया था.लेकिन कोई भी यात्री अस्पताल नहीं गया. शुरुआती जांच में बस का टायर फटने के कारण हादसे की बात सामने आ रही है.


क्यों हुआ हादसा : सनौद थाना प्रभारी ने बताया कि '' वाहन पायल कंपनी की बताई जा रही है. जिसका नंबर सीजी 07 ई 0466 है. यह बस दुर्ग से धमतरी की ओर आ रही थी. सनौद में ही उसका टायर फट गया . जिसके बाद बस बेकाबू होकर एक दुकान के बाहर लगे शेड के खंभे से जा टकराया. टकराने के साथ ही बस में सवार लोगों में चीख-पुकार मच गई. वहीं कुछ घायल खुद से ही धमतरी अस्पताल के लिए रवाना हो गए.''

ये भी पढ़ें-रसोईयों से भरी पिकअप पलटी


खचाखच भरी हुई थी बस : थाना प्रभारी ने बताया कि " सवारियों के मुताबिक बस में लगभग 70 लोगों को भेड़ बकरियों की तरह भरा गया था.जबकि इस बस की यात्री क्षमता 45 से ज्यादा की नहीं थी. बस का मेंटनेंस भी ठीक ठाक तरीके से नहीं हो रहा था. ऐसे में जरुरत से ज्यादा सवारी लेकर चलना बस के लिए सही नहीं रहा. दुर्घटना के बाद ड्राइवर और कंडक्टर दोनों थाने में हैं. मामले की जांच की जा रही है. इस मामले में पुलिस का कहना है कि यदि कोई यात्री थाने में आकर शिकायत करता है तो विधिवत कार्रवाई की जाएगी.''

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.