बालोद: जिला मुख्यालय में मौजूद लीड कॉलेज की व्यवस्था पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) का कहना है कि 'आज यहां कि स्थिति ऐसी है कि उस से बेहतर तो प्राथमिक शाला में होती है. ABVP ने कॉलेज में शव यात्रा निकालकर प्रशासन को आईना दिखाने का प्रयास किया.
कॉलेज प्रशासन की ओर से छात्र-छात्राओं की मांगों को लगातार दरकिनार किया जा रहा है. इसे देखते हुए ABVP ने मोर्चा कॉलेज प्रबंधन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. ABVP ने के पुतले को अर्जी पर लिटाकर कॉलेज गेट के सामने रखने के साथ ही प्रदर्शन किया.
ABVP के छात्र नेता मोरध्वज साहू ने बताया कि 'लगातार यहां पर अपनी समस्याओं को कॉलेज प्रबंधन के सामने रख रहे हैं लेकिन अब तक किसी ने इस ओर ध्यान नहीं दिया, जिसके कारण हमें इस तरह का प्रदर्शन करना पड़ रहा है. शासन जहां स्वच्छ भारत मिशन चला रहा है, वहीं हमारा कॉलेज प्रबंधन स्वच्छ भारत मिशन को पलीता लगा रहा है और यदि हम खुद से कुछ साफ सफाई भी करना चाहें तो कॉलेज प्रबंधन नेतागिरी करने का आरोप लगाता है.
कॉलेज स्तर की समस्याएं सुलझाई जाए
तहसीलदार रश्मि वर्मा और थाना प्रभारी अमर सिदार की ओर से छात्र-छात्राओं को समझाने का प्रयास किया गया, जिसके बाद छात्र कालेज के अंदर जाकर प्रोफेसर से चर्चा करने को राजी हुए.
छात्र-छात्राओं की समस्या सुन तहसीलदार और थाना प्रभारी भी प्रबंधन को यह कहने लगे कि 'छात्र की समस्या जो कालेज के हाथ में है. कम से कम उसे तो सुलझा सकता है. साथ ही थाना प्रभारी अमर सिदार ने कॉलेज का मुआयना कर समस्याओं का जायजा लिया.
पढ़े:EOW की कार्रवाई को हाईकोर्ट में चुनौती देंगे चिंतामणि चंद्राकर
ABVP की प्रमुख मांगे
⦁ सफाई व्यवस्था, नियमित प्राध्यापकों की कमी को दूर करने की मांग.
⦁ छात्रों की बैठक व्यवस्था के लिए फर्नीचर की कमी को दूर करने की मांग.
⦁ पिछले साल की रुकी हुई छात्रवृत्ति को देने की मांग
⦁ कॉलेज में पेयजल की समस्या को दूर करने के लिए वॉटर फिल्टर लगाने की मांग.
⦁ गर्ल्स कॉमन रूम को खुलवाने की मांग.
⦁ मेन गेट पर ताला नहीं लगाना चाहिए, साथ ही कैंटीन शुरू करने की मांग.